20251211 114519

पटना: 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में झारखंड खेल प्राधिकरण का क्लर्क गिरफ्तार, बर्खास्त सिपाही लाली सिंह फरार

पटना: 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में झारखंड खेल प्राधिकरण का क्लर्क गिरफ्तार, बर्खास्त सिपाही लाली सिंह फरार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पटना/रांची | 11 दिसंबर पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में बिल्डर अनुपम कुमार से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने के सनसनीखेज मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में मुख्य आरोपी का मोबाइल इस्तेमाल करने वाले झारखंड खेल प्राधिकरण (JSA) के क्लर्क शुभम राजन को रांची से गिरफ्तार कर लिया है।शुभम राजन रांची के खेलगांव में रहता है और झारखंड खेल प्राधिकरण में क्लर्क के पद पर कार्यरत है।

जांच में सामने आया है कि बिल्डर को दी गई धमकी भरे कॉल शुभम के ही मोबाइल नंबर से किए गए थे।पुलिस पूछताछ में शुभम ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि दो दिन पहले पटना पुलिस से बर्खास्त सिपाही लाली सिंह उर्फ वेद निधि ने “मोबाइल रिचार्ज कराना है” कहकर उसका फोन लिया था और उसी फोन से बिल्डर अनुपम कुमार को कॉल कर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी तथा हत्या की धमकी दी।

FIR के अनुसार, लाली सिंह ने बिल्डर से कहा था कि या तो 5 करोड़ रुपये दे दें या जिस जमीन की खरीदारी चल रही है, उसका आधा हिस्सा अपने नाम कर दें। पैसे न देने पर दानापुर के चर्चित दीपक मेहता हत्याकांड जैसा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी।

बिल्डर अनुपम कुमार ने 6 दिसंबर को रूपसपुर थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची पहुंचकर शुभम राजन को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड बर्खास्त सिपाही लाली सिंह ही है, जो कई गंभीर आपराधिक मामलों में पहले से वांछित है।

फिलहाल वह रांची में ही कहीं छिपा हुआ बताया जा रहा है। पटना पुलिस की कई टीमें उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं।यह मामला एक बार फिर पुलिस महकमे में बैठे कुछ भ्रष्ट तत्वों और अपराधियों के गठजोड़ को उजागर करता है।पुलिस ने बताया कि जल्द ही लाली सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

Share via
Send this to a friend