कुमार अनुपम प्रोडक्शन के किड्स बॉस सीजन एक का रंगारंग इवेंट (Event) संपन्न

कुमार अनुपम प्रोडक्शन के किड्स बॉस सीजन एक का रंगारंग इवेंट (EVENT) संपन्न

कुमार अनुपम प्रोडक्शन के किड्स बॉस सीजन एक का रंगारंग इवेंट (EVENT) संपन्न प्रतिभावान बच्चों के लिए सम्मान सह पुरस्कार समारोह कुमार अनुपम प्रोडक्शन और अर्थ टीवी द्वारा किया गया।

रांची : आज दिनांक 8 नवंबर 2021 दिन सोमवार अपराह्न 2: 30 बजे से 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का गायन नृत्य एवं नाटक का इवेंट किड्स बॉस सीजन वन माही रेजिडेंसी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन युवा निर्देशक कुमार अनुपम के अर्थ टीवी एवं कुमार अनुपम प्रोडक्शन के संयुक्त बैनर तले आयोजित किया गया। ज्ञातव्य हो कुमार अनुपम की फिल्मों को लॉस एंजिल्स में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सम्मानित किया गया है।

इन्हे भी पढ़े :- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री दीपक प्रकाश ने सरायकेला निवासी छऊ गुरु शशधर आचार्य जी एवं राँची के नागपुरी लोक गायक एवं संस्कृति को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने वाले श्री मधु मंसूरी हसमुख जी को वर्ष 2020-21 का “पद्मश्री” सम्मान मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मोदी सरकार (BJP) में झारखंड की कला-संस्कृति हो रही सम्मानित: दीपक प्रकाश

समाज के विभिन्न वर्गों से आए प्रतिभावान बच्चों के उत्साहवर्धन और उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से नृत्य, गायन, और अभिनय का इवेंट किड्स बॉस सीजन वन कार्यक्रम आयोजित हुआ, आज संपन्न हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने अपने अपने अभिनय, नृत्य और गायन का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में सर्वश्रेष्ठ नृत्य, गायन एवं अभिनय करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

इन्हे भी पढ़े :- एक करोड़ के माओवादी(Maoist)सेंट्रल कमिटी मेंबर हार्डकोर नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी (PITRAM MANJHI) के मारक दस्ते का एरिया कमांडर बैलून सरदार, दस्ता सदस्य गाजु उर्फ सूरज सरदार और रायमुनी कुमारी उर्फ गीता ने सोमवार को आईजी अभियान एवी होमकर के समक्ष सरेंडर कर दिया। रांची रेंज डीआईजी पंकज कंबोज के कार्यालय परिसर में आयोजित सरेंडर कार्यक्रम में तीनों नक्सलियों ने सरेंडर किया।एक करोड़ के इनामी माओवादी (Maoist) पतिराम मांझी ने सोमवार को सरेंडर कर दिया।

आज संपन्न हुए इस कार्यक्रम में जज की भूमिका में सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, वरिष्ठ अभिनेत्री सह निर्देशिका रीना सहाय रहीं। साथ ही विशिष्ट अतिथि उपेंद्र कुमार बबलू और विजय दत्त पिंटू भी उपस्थित रहे। सभी बच्चों ने अपने अपने अदभुत प्रदर्शन से सभी का मन मोहा।

इन्हे भी पढ़े :- केंद्र सरकार (CENTRAL GOVERMENT) के आदेश पर एक अप्रैल 2022 से सभी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण डीआरडीए (DRDA) बंद कर दिये जायेंगे. केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी सूचना राज्य सरकार को भेजी है. राज्य में ग्रामीण विकास अभिकरणों में संविदा (CONTRACTUAL BASIS) पर करीब 500 कर्मचारी (WORKERS) कार्यरत हैं. हालांकि इनका कार्यकाल की अवधि (TENURE) मार्च 2022 तक ही है. केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग द्वारा भेजे गये पत्र में राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुझाव दिया गया है कि वह डीआरडीए में संविदा पर कार्यरत कर्मियों का विलय जिला परिषद/जिला पंचायत में कर दें. वहीं, डीआरडीए में प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके मूल विभाग में वापस कर दें. डीआरडीए में जो कर्मचारी नियमित रूप से नियुक्त हुए थे, उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार कहीं समायोजित किया जा सकता है. अगर यह संभव नहीं हो, तो उन्हें मनरेगा, पीएम पीएम आवास योजना, नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम आदि में रखने की कोशिश हो. पिछले वर्ष ही केंद्र ने दी थी जानकारी पिछले वर्ष ही केंद्र ने डीआरडीए को दी जानेवाली आर्थिक सहायता बंद करने की बात कही थी. केंद्र सरकार (CENTRAL GOVERMENT) का आदेश अप्रैल 2022 से बंद कर सभी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण डीआरडीए (DRDA) बंद कर दिये जायेंगे

कार्यक्रम के अंत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार से कशिश नाज़ और साथ ही लक्ष्य सोनी, अनन्या वर्मा, पीहु सोनी,ऋषिका, रितिका, चिराग साहू एवं आयुष मिश्रा को भी पुरस्कार से सम्मानित कर उनकी प्रतिभा को सराहा गया। एंकरिंग प्रीति रागिनी मंच संचालन अनुपम कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन ऋषिकेश कांस्यकार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via