एक करोड़ के इनामी माओवादी (Maoist) पतिराम मांझी ने सोमवार को सरेंडर कर दिया।

एक करोड़ के इनामी माओवादी (Maoist) पतिराम मांझी ने सोमवार को सरेंडर कर दिया।

एक करोड़ के माओवादी(Maoist)सेंट्रल कमिटी मेंबर हार्डकोर नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी (PITRAM MANJHI) के मारक दस्ते का एरिया कमांडर बैलून सरदार, दस्ता सदस्य गाजु उर्फ सूरज सरदार और रायमुनी कुमारी उर्फ गीता ने सोमवार को आईजी अभियान एवी होमकर के समक्ष सरेंडर कर दिया। रांची रेंज डीआईजी पंकज कंबोज के कार्यालय परिसर में आयोजित सरेंडर कार्यक्रम में तीनों नक्सलियों ने सरेंडर किया।

इन्हे भी पढ़े :- केंद्र सरकार (CENTRAL GOVERMENT) के आदेश पर एक अप्रैल 2022 से सभी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण डीआरडीए (DRDA) बंद कर दिये जायेंगे. केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी सूचना राज्य सरकार को भेजी है. राज्य में ग्रामीण विकास अभिकरणों में संविदा (CONTRACTUAL BASIS) पर करीब 500 कर्मचारी (WORKERS) कार्यरत हैं. हालांकि इनका कार्यकाल की अवधि (TENURE) मार्च 2022 तक ही है.
केंद्र सरकार (CENTRAL GOVERMENT) का आदेश अप्रैल 2022 से बंद कर सभी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण डीआरडीए (DRDA) बंद कर दिये जायेंगे

मौके पर आईजी अभियान एवी होमकर ने कहा कि झारखंड राज्य को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सीआरपीएफ जगुआर और अन्य केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के द्वारा सभी नक्सली संगठनों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दौरान पुलिस को नक्सली संगठनों के खिलाफ लगातार सफलता में भी मिल रही है । साथ ही झारखंड को पूरी तरह से नक्सल मुक्त करने के लिए भटके नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने के लिए झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण और पुर्नवास नीति के तहत कार्य किया जा रहा है ।

इन्हे भी पढ़े :- एक बहुत ही मशहूर सिनेमा है हॉलीवुड (HOLLYWOOD) का जहा अभिनेता हर जगह पहले तो कांड करता है फिर वहा से भाग खड़ा होता है और पुलिस (POLICE) वाले हाथ पर हाथ रख बैठे रह जाते है ऐसा ही कुछ झारखण्ड (JHARKHAND) में भी बिता है जहा 2 अपराधी (CRIMINALS) पुलिस के सामने ही हथकड़ी से हाथ छुड़ा कर भागने में कामयाब हो जाता है , घटना 5 नवंबर की है , ठाकुरगांव पुलिस की हिरासत से आरोपी सजीबुल अंसारी फरार हो गया था. जब मामले की जांच हुई तब जाकर दोनों सिपाही अनिल सुरीन और संदीप उरांव की लापरवाही सामने आयी है. इस मामले में खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी की रिपोर्ट पर दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच में यह बात सामने आयी है कि उज्ज्वल फाइनेंस कंपनी के मैनेजर उत्तम मिश्रा से 1.33 लाख रुपये लूटने के मामले में सजीबुल अंसारी सहित तीन लटेरेपकड़े गये थे. हथकड़ी में बंधे अपराधियों को नहीं संभल पाई पुलिस (POLICE), 2 सिपाहियों को किया गया निलंबित।

जिसका परिणाम काफी सकारात्मक रहा है। अब तक भाकपा माओवादी सहित अन्य कई प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के कई बड़े इनामी नक्सली से लेकर दस्ता सदस्य झारखंड पुलिस के समक्ष सरेंडर किए हैं।आईजी ने कहा कि पुलिस के लगातार अभियान, बढ़ती दबिश और संगठन के आंतरिक शोषण से परेशान होकर तथा झारखंड सरकार की आत्म समर्पण और पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर इन तीनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।एक करोड़ के माओवादी सेंट्रल कमिटी मेंबर हार्डकोर नक्सली अनल दा उर्फ उर्फ पतिराम मांझी के मारक दस्ते का एरिया कमांडर बैलून सरदार, दस्ता सदस्य गाजु उर्फ सूरज सरदार और रायमुनी कुमारी उर्फ गीता ने सोमवार को आईजी अभियान एवी होमकर के समक्ष सरेंडर कर दिया।
इस अवसर कोल्हान डीआईजी असीम विक्रांत मिंज, एसटीएफ डीआईजी अनूप बिरथरे, सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश, सीआरपीएफ के पी के शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे

इन्हे भी पढ़े :- बरियातू थाना (BARIYATU THANA) क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड स्थित हरिओम अपार्टमेंट (HARIOM APARTMENTS) के एक फ्लैट में कब्जे को लेकर रविवार (SUNDAY) को विवाद हो गया. घटना सुबह करीब 10 बजे की है. आरोप है कि नीरज सिंह नामक व्यक्ति लगभग 25 युवतियों और महिलाओं को लेकर फ्लैट पर कब्जा करने की नीयत से पहुंचा. इन लोगों ने फ्लैट में तोड़-फोड़ की और करीब आठ लाख रुपये मूल्य के जेवर व करीब पांच लाख रुपये चोरी कर लिए. बरियातू थाना (BARIYATU THANA) क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड स्थित हरिओम अपार्टमेंट (HARIOM APARTMENTS) के एक फ्लैट में 25 युवतियों और महिलाओं को लेकर फ्लैट पर कब्जा करने की नीयत से पहुंचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via