Patna News:- आज बिहार दौरे पे है अमित साह, गुरुद्वारा में टेकेंगे मत्था , पार्टी नेताओ के साथ मीटिंग , पश्चिम चम्पारण में करेंगे जनसभा
Patna News
Drishti Now Ranchi
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार आ रहे हैं। अमित शाह पश्चिमी चंपारण और पटना में कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शनिवार की सुबह शाह बगहा के वाल्मीकि नगर पहुंचेंगे। यहां उनकी जनसभा होगी। जिसके बाद वो पटना के लिए रवाना होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सभा स्थल पर लगे बैनर में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे का फोटो नहीं हैं। वह वाल्मीकि नगर के सांसद रह चुके हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सांसद सतीश चंद्र दुबे पिछले एक महीने से लगातार लगे हुए थे।
अमित शाह के दौरे पर आतंकी हमले का अलर्ट है। रॉकेट स्टिंगर मिसाइल से हमले की आशंका जताई गई है। इसे लेकर ADGP (सिक्योरिटी) ने पटना और पश्चिमी चंपारण के डीएम-एसपी को अलर्ट जारी किया है।
भारत-नेपाल सीमा से लेकर पटना तक हवाई हमले को लेकर अलर्ट है। इसमें कहा गया है कि आतंकियों के पास स्टिंगर मिसाइलें पहुंच गई हैं। ऐसे में वीआईपी की सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ गया है।
5 महीने में तीसरा बिहार दौरा
अमित शाह का बीते 5 महीने में ये तीसरा बिहार दौरा है। माना जा रहा है कि अमित शाह का यह दौरा राजनीतिक रूप से काफी व्यापक होगा। शाह इस मंच से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हुंकार भरेंगे।
शाह इससे पहले सीमांचल के किशनगंज और पूर्णिया में 23 और 24 सितंबर 2022 को आए थे। ठीक 20 दिन बाद 12 अक्टूबर को जेपी की जयंती के मौके पर छपरा के सिताबदियारा पहुंचे थे।
तेजस्वी ने पूछा- बजट में बिहार को क्यों ठगा
शाह के दौरे पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि अमित शाह आज यहां पर आ रहे हैं तो वो बताए कि उन्होंने बजट में बिहार क्यों ठगा और बजट से बिहार को क्या मिला? आपने सिर्फ ठगने का काम किया है। बिहार के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। जनता मन बना चुकी है कि 2024 में इनको सबक सिखाएगी।
गृह मंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
-अमित शाह बगहा के वाल्मीकि नगर के लोरिया में सुबह 11:30 बजे जनसभा करेंगे।
-जनसभा को संबोधित करने के बाद वहां की जिला कोर कमेटी के साथ बैठक भी करेंगे।
-उसके बाद शाह बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से दोपहर 3:45 पर पटना पहुंच जाएंगे।
-एयरपोर्ट से शाम 4:15 पर वह बापू सभागार पहुंचेंगे।
-वहां सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान मजदूर समागम में भाग लेंगे। अमित शाह शाम 4:15 से लेकर 6:00 बजे तक बापू सभागार में रहेंगे।
-अमित शाह 6:30 बजे तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने जाएंगे। गृह मंत्री 7:00 बजे तक गुरुद्वारे में रहेंगे।
-इसके बाद वहां से सीधे बिहार स्टेट गेस्ट हाउस जाएंगे। जहां बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग के बाद रात का डिनर होगा।
-रात के 9:15 बजे अमित शाह एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे और 9:30 बजे विशेष विमान से पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारी
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयारी में है। किसी भी तरह से कोई भी चूक ना हो। इसको लेकर कई दिनों से मैराथन मीटिंग चल रही है। बीजेपी दौरे को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं।
बीजेपी इस कार्यक्रम को लेकर सत्तारूढ़ दल जेडीयू और आरजेडी पर हमलावर है। खास तौर पर पटना में जब अमित शाह आएंगे तो बीजेपी की तरफ से स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह मजदूर किसान समागम आयोजित किया गया है।