पीएम मोदी को सबसे पहले वैक्सीन लगाकर देश की जनता को संदेश देना चाहिए : प्रेमचंद गुप्ता.
Team Drishti.
शनिवार के दिन चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात का दिन रहता है, जिसमें जेल मैनुअल के अनुसार 3 लोग लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करते हैं। इसी क्रम में बिहार रुनीसैदपुर से पूर्व विधायक मंगीता देवी, आरजेडी के राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता और शिवहर से राजद प्रत्याशीी फैसल अली लालू से की मुलाकात.
लालू यादव से मुलाकात के बाद उनके स्वास्थ्य पर जताई चिंता. आरजेडी के राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने लालू यादव से मुलाकात के बाद कहा है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में किसी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं रहनी चाहिए, रिम्स में लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सबसे पहले वैक्सीन लगाकर देश की जनता को संदेश देना चाहिए उन्होंने कहा कि कई देशों के प्रधान ने वैक्सीन लगाकर अपनी जनता को विश्वास में लिया है रांची में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोरोना वैक्सीन के लिए एप्रोच किया जाता है तो वह पीछे नहीं हटेंगे।
राजद के राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने पार्टी सुप्रीमो की गिरती सेहत को लेकर चिंता जताई है रिम्स में लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि दिनोंदिन राजद अध्यक्ष का स्वास्थ्य गिरता जा रहा है उनके चेहरे पर भी सूजन की स्थिति उत्पन्न हो गई है मीडिया के विभिन्न माध्यमों से उन्हें लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने रांची आकर पार्टी सुप्रीमो से मुलाकात की है।