गरबाँध में हुए खूनी संघर्ष के मुख्य आरोपी सोहन उरांव को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
गढ़वा : जिले नगर उंटारी थाना क्षेत्र के गरबाँध में हुए खूनी संघर्ष के मुख्य आरोपी सोहन उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 1 जून को गरबाँध गांव में पानी बहाव रोकने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमे महावीर उरांव की मौत हो गयी थी साथ ही एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मारपीट की घटना में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने थाना कांड स०- 79/2021 धारा 147, 148, 149, 452, 427, 307, 302, 504, 506 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी। गरबाँध क्षेत्र से ही सोहन को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में 11 नामजद आरोपियों में से एक दिन पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसमे नीरज कूजुर. मनोज कूजुर, रविरंजन कुजूर और दूसरे पक्ष के रामपरीखा उरांव और गंभीरा उरांव का नाम शामिल है।
अभी 3 और आरोपी पुलिस कस्टडी में इलाजरत है। पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी सोहन उरांव का एक वायरल वीडियो में मृतक महावीर पर हमला करते देखा गया था । पुलिस पानी विवाद के अलावे कई एंगल से मामले की जांच कर रही है जिसमे डायन बिसाही का मामला भी शामिल है।
गढ़वा, वी के पांडे





