Img 20210602 Wa0008

पानी बहाव को रोके जाने के विवाद में हुई मारपीट, एक की मौत कई घायल.

गढ़वा : गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र के गरबांध गांव में देर रात्रि आपसी विवाद को लेकर हुए दो पक्षो के बीच खूनी झड़प हुई है। इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। गभीर रूप से घायल महावीर उरांव(60 वर्ष) को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत सुनील को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार सोलर टंकी से निकलने वाले पानी को और मनोज कुजूर और उनके परिवार वालों ने नाली को बंद कर दिया, जिसके बाद यह पानी मुखिया सोहन उरांव के घर मे जाने लगा। इसी को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों ओर से कुदाल, टांगी, पत्थर व डंडे से एक दूसरे पर वार किया जाने लगा। जिसके बाद दोनों पक्षो से कई लोग घायल हो गए। घायलावस्था में सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहाँ गंभीर रूप से घायल महावीर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। एसडीओपी प्रमोद केशरी ने बताया कि पानी विवाद में मुखिया एवं उसके चाचा के बीच मारपीट की घटना घटी है, जिसमे एक कि मौत और कई घायल है घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है ममले की तहकीकात में पुलिस जुटी हुई है।

गढ़वा, वी के पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via