बलबड्डा चौक के पास पुलिस ने जब्त की 31 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, स्कूटी सवार फरार
गोड्डा : पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बलबड्डा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 बोतल विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब जब्त की है। आरोपी स्केंगे व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मामला 19 नवंबर 2025 की संध्या का है। थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति यामाहा स्कूटी पर बोरे और सीट के नीचे अंग्रेजी शराब भरकर बलबड्डा चौक से छगराहा की ओर विक्रय के लिए ले जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना गस्ती दल ने गुरुदेव पब्लिक स्कूल बलबड्डा के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान एक काले रंग की यामाहा स्कूटी (इंजन नं. E33SE0923644, चेसिस नं. ME1SEL874S0004498) आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन स्कूटी चालक ने पुलिस को देखते ही स्कूटी छोड़कर भागने की कोशिश की। सशस्त्र बल ने पीछा किया, पर अंधेरा और झाड़ियों का लाभ उठाकर वह फरार हो गया।
इस संबंध में बलबड्डा थाना कांड संख्या 77/25 दिनांक 20.11.2025 को भा०द०वि० की धारा 274/275 बीएनएस एवं 47(A) उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वाहन स्वामी तथा स्कूटी चालक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।







