Screenshot 2024 08 21 15 08 43 951 com.whatsapp

धनबाद मे 316 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, चालक हुआ फरार

धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी मे 316 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब किया गया जब्त, चालक हुआ फरार :

Screenshot 2024 08 21 15 08 50 190 com.whatsapp

धनबाद: धनबाद (dhanbad crime ) जिले के पूर्वी टुंडी थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात्रि को वरीय पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा – गोबिंदपुर मार्ग पर स्थित लटानी में वाहन चेकिंग लगाकर पूर्वी टुंडी थाना के थाना प्रभारी मदन चौधरी के नेतृत्व में 316 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब किया जब्त….इसकी जानकारी टुंडी डीएसपी संदीप गुप्ता ने थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी…..

मंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन पलटा,चालक की हुई मौत

प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि धनबाद की वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि मुर्गा ढोने वाले वाहन में जामताड़ा से पूर्वी टुंडी के रास्ते से बड़े पैमाने पर अवैध शराब लाद कर ले जाया जा रहा है. इसी आलोक में टुंडी डीएसपी संदीप गुप्ता के आदेश अनुसार छापेमारी टीम गठित कर लटानी के पास सघन वाहन जांच अभियान लगाया. जहां वाहन सहित भारी मात्रा में 316 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया…. वहीं अंधेरे का फ़ायदा उठाकर वाहन चालक व उपचालक भागने में सफल हो गया. वही छापेमारी टीम में पूर्वी टुंडी के थाना प्रभारी मदन चौधरी. ASI वीर अभिमन्यु. हवलदार मंगरू महतो सहित कई थाना के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे…….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via