दो बच्ची की मौत के बाद पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे को लेकर धरने पर जाने से पहले प्रतुल शाहदेव हिरासत (police custody )में
Pratul Shahdev in police custody
झारखण्ड के लातेहार जिले में बीजेपी के प्रवक्ता और झुझारू नेता प्रतुल शाहदेव को पुलिस ने हिरासत ( police custody) में ले लिया है। जिहार है प्रतुल शाहदेव चंदवा थाना क्षेत्र के परसाई गांव में 15 दिन पहले फूड प्वाइजनिंग से दो बच्ची की मौत के मुआवजे को लेकर धरने पर बैठने वाले थे। गौरतलब है दो बच्ची की मौत की जिसके बाद मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने परिजन को मुआवजा देने की घोषणा की थी. लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी परिवार को मुआवजा नहीं मिल पाया है. परिवार को मुआवजा दिलाने और पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने के लिए बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव आज लातेहार पहुंचे थे. जहां वह लातेहार डीसी के सामने धरना देने वाले थे. लेकिन उन्हें रास्ते में ही रोक कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. प्रतुल शाहदेव के साथ उनके कई समर्थकों को भी हिरासत में ले लिया गया है
क्या है मामला
चंदवा थाना क्षेत्र स्थित परसाई गांव के अनिल गंझू के दो बेटियों की मौत फूड प्वाइजनिंग से 15 दिन पहले हो गई थी. मौत के अगले दिन उसके घर पहुंचे मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने 24 घंटे में 50 हजार मुआवजा दिलाने का वादा किया था. 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई मुआवजा नहीं मिला. मुआवजा नहीं मिलने के कारण प्रतुल शाहदेव डीसी कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्वक धरना देने जा रहे थे. यह कार्यक्रम पूर्व घोषित था. प्रतुल शाहदेव के साथ गंझू,भोक्ता समाज के लोगों भी थे. लेकिन पुलिस ने चंदवा में ही उन्हें रोककर जबरदस्ती हिरासत में ले लिया. जाहिर है न्याय के लिए प्रतुल शाहदेव हमेशा गरीबो के साथ खड़े होते है।