राष्ट्र्वादी काँग्रेस पार्टी झारखण्ड ,पदाधिकारियों को नियुक्तिपत्र सौंपा गया
राष्ट्र्वादी काँग्रेस पार्टी झारखण्ड प्रदेश के प्रदेश कार्यालय धुर्वा राँची में माननीय पूर्व मंत्री झारखण्ड सरकार सह प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्र्वादी काँग्रेस पार्टी सह माननीय विधायक हुसैनाबाद , हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई । जिसमें मुख्य रूप से पूरे प्रदेश में जिला से लेकर प्रखंड पंचायत स्तर तक संगठन की मजबूती एवं उसके विस्तार करने पर विस्तृत चर्चा हुई । प्रदेश के सभी जिला वरिष्ठ पदाधिकारी को संघठन को मजबूत बनाने एवं पार्टी हित मे सक्रिय हो कार्य करने की जिम्मेदारी माननीय प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा दी गयी साथ ही आनेवाले लोकसभा तथा विधानसभा 2024 के आये चुनाव में सभी सीटों पर अपना सशक्त दावेदारी पेश करेगी ।
इसे भी पढ़े —
इस बैठक में माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी कमलेश कुमार सिंह ने जोर देते हुए कहा पार्टी का मुख्य उद्देश्य गरीब किसान की स्तिथि में सुधार , बढ़ती हुई बेरोजगारी से त्रस्त युवाओं के लिए रोजगारोन्मुख कार्यक्रम यथा उद्योग सहकारी समिति सहित महिला सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण पर पार्टी की स्तिथि को स्पष्ट किया । साथ ही बैठक संगठन का विस्तार किया गया । प्रदेश के सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया , एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष के सहमति से कार्यकारिणी की घोषणा की गई । जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारियों को नियुक्तिपत्र सौंपा गया , जो कि निम्नवत है ।
प्रदेश उपाध्यक्ष
1 – शिवनारायण सिंह ,
2 – श्री धर्मवीर सिंह
3 – श्री अखिलेश मेहता ।
महासचिव –
1 – श्री अखिलेश्वरी सिंह ( अजित सिंह )
2 – श्री गोपाल सिंह
संगठन सचिव –
1 – आदर्श कुमार सिंह
सचिव –
1 – श्री हुलास महतो
2 – श्री यशवंत सिंह
3 – श्री उमेश गोस्वामी
मीडिया प्रभारी –
विनय कुमार सिंह
वुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष – श्री अनिल कुमार सिंह ।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य –
1 – श्री प्रभास दास गुप्ता ( साधन दा)
2 – श्री रणधीर सिंह
3 – श्री सोहराब अली
4 – श्री राजेन्द्र राय
5 – श्री चंदन कुमार सिंह
जिला अध्यक्ष –
1 – श्री विजय सिंह यादव
2 – श्री जसवीर सिंह
3 – श्री अर्जुन कुमार कर्मकार
4 – श्री अशोक कुमार शर्मा
जिला सचिव , राँची आ
1 – ज्ञानेंद्र विजय सिंह , राँची ।