राहुल गांधी बेगूसराय की सड़कों पर उतरे, महज एक किलोमीटर चले फिर अचानक पटना के लिए रवाना
कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी बेगूसराय की सड़कों पर उतरे, दरअसल बेगूसराय में कन्हैया कुमार की अगुआई में “पलायन रोको नौकरी दो यात्रा” जोर-शोर से चल रही थी। राहुल ने कदम से कदम मिलाया, मगर सिर्फ 1 किलोमीटर तक। फिर अचानक, भीड़ के बीच कुछ ऐसा हुआ जो सबका ध्यान खींच गया—वे रुक गए! एक युवक को पास बुलाया, उसकी बात सुनी, और उसकी आँखों में झाँकते हुए जैसे बिहार के युवाओं का दर्द पढ़ लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!लिंक देखे
https://x.com/ANI/status/1909120475130736777?t=TfUKTM-0FzzeznpShTOh-g&s=19
चारों तरफ नारे गूँज रहे थे, लोग उत्साह से लबरेज दिखे। बेगूसराय का ये मंजर खत्म होते ही वे पटना की ओर बढ़ चले। अब अगला पड़ाव है श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, जहाँ “संविधान सुरक्षा सम्मेलन” में उनकी आवाज फिर गूँजेगी।





