राहुल गांधी ने गंगाराम अस्पताल में शिबू सोरेन से की मुलाकात, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी व झामुमो विधायक कल्पना सोरेन से भी मुलाकात की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा में 25 साल बाद फांसी की सजा, चार लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी दोषी
राहुल गांधी ने हेमंत और कल्पना सोरेन के साथ शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत चर्चा की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। गौरतलब है कि शिबू सोरेन 19 जून से गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने शिबू सोरेन के योगदान को याद करते हुए उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई।









