RAMGADH

RAMGADH : उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की बैठक

RAMGADH  : शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़  माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की बैठक का आयोजन किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति से प्राप्त आवेदनों के तहत एफआरए/ एनओसी निर्गत करने आदि के संबंध में समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करने के उपरांत महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वही बैठक के दौरान उपायुक्त ने वैसे लाभुक जिन्हें वन अधिकार पट्टा का लाभ दिया गया है उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा आदि से जोड़ते हुए उनका भी लाभ देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत आयोजित बैठक के दौरान अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी श्री कृपाल कछप के द्वारा उपायुक्त सहित समिति के अन्य सदस्यों को जानकारी दी गई कि वर्तमान में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ लेने हेतु कुल 51 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके उपरांत उपायुक्त एवं अन्य सदस्यों ने प्राप्त आवेदनों की जांच करते हुए लाभुकों को लाभ देने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने रामगढ़ जिले के अलग-अलग बिरहोर क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाते हुए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति सहित अन्य योग्य लोगों के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच करने एवं उन्हें योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्यों के द्वारा उनके क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा गया जिस के निराकरण के संबंध में उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य श्री जय राम बेदिया, श्रीमती सरस्वती कुमारी, सुश्री रेखा कुमारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी श्री कृपाल कछप, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।

गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के वैसे लोग जो आर्थिक रूप से सक्क्षम नही है उन्हें आपना इलाज करवाने के लिए 3 हजार से 10 हजार तक का अनुदान दिया जाता है वही कैंसर बीमारी के मरीजों को 25 हज़ार रुपए तक की सहायता राशि दी जाती है। योजना का लाभ लेने हेतु लाभुक नजदीकी प्रखंड कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Share via
Send this to a friend