रांची: छेड़खानी के आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
रांची: छेड़खानी के आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची, 10 अगस्त : जिले के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड गली नंबर आठ में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां स्कूली छात्रा से छेड़खानी के आरोपी फिरोज अली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिरोज पर दिसंबर 2024 में कोतवाली थाना क्षेत्र में अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला की छात्राओं से छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगा था।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद फिरोज को जेल भेजा गया था, लेकिन तीन दिन पहले उसे जमानत पर रिहा किया गया था। जमानत के बाद वह अपने घर पर रह रहा था। परिजनों का कहना है कि केस को लेकर वह मानसिक तनाव में था। शनिवार रात उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने उसे तुरंत रिम्स पहुंचाया, जहां रात करीब 11 बजे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने मामले की पुष्टि की है और आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके।
इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही सभी तथ्यों को सामने लाया जाएगा।





