रामनवमी को लेकर सजा रांची का बाजार, महावीरी पताका की बढ़ी मांग।
रामनवमी को लेकर सजा रांची का बाजार, महावीरी पताका की बढ़ी मांग।

राजधानी रांची में जिधर भी निकलो, चारों तरफ महावीरी झंडों की दुकान।
कल राजधानी रांची में निकलेगी भव्य शोभायात्रा।
रांची: चैत्र नवरात्रि का पावन महीना चल रहा है ऐसे में राजधानी रांची में रविवार को रामनवमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर श्री महावीर मंडल रांची के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. वही रामनवमी को देखते हुए राजधानी रांची के बाजार पूरी तरह से सज कर तैयार हो चुके हैं. महावीर जंयती कल 6 अप्रैल को हर्षोल्लास से मनाया जायेगा. इस दिन मंदिरों से लेकर घरों तक महावीरी पताका (झंडा) लगाया जायेगा. महावीर जंयती को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. बाजार सज-धज कर तैयार हो गया है. रांची के अपर बाजार, पिस्कामोड़, अल्बर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, मोरहाबादी, लालपुर समेत अन्य स्थानों के दुकान महावीरी झंडे से पट गये हैं. दुकानों में छोटे से बड़े हर साइज के झंडे उपलब्ध हैं. वहीं झंडे को लगाने के लिए बांस भी बिक रहे हैं.
बाजार में परंपरागत हथियार (तलवार, भुजाली, फरसा, चाकू, गुप्ती) भी बिक रहे हैं. बाजारों में चौकी लगाकर दुकानदार पूजन सामग्रियां भी बेच रहे हैं. महावीरी झंडों और पूजन.की खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ भी उमड़ रही है. सुबह से लेकर देर रात तक लोग दुकानों में खरीदारी करने आ रहे हैं.