रांची नगर निगम स्थाई समिति की बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था और तालाबों की सफाई पर हई चर्चा.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : आज रांची नगर निगम स्थाई समिति की बैठक में मुख्य रूप से दीपावली व छठ महापर्व को लेकर शहर की सफाई व्यवस्था व तालाबों की सफाई पर विशेष चर्चा हुई। मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि दीपावली व छठ पूजा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। जिन वार्डों मे सफाई की जरूरत है, वहां आवश्यक्तानुसार सफाईकर्मियों व वाहनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। छठ पूजा की तैयारी को लेकर लगभग सभी तालाबों की सफाई पूरी हो चुकी है। कुछ तालाब जो नगर निगम क्षेत्र के आउटर एरिया में है, वहां सफाई कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत कुल 28 करोड़ 71 लाख की लागत से 48 योजनाओं का प्रस्ताव स्थाई समिति की बैठक में पारित किया गया। इन योजनाओं में शहर के खतरनाक नाले व अति आवश्यक सडकों से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।
15वें वित्त योजना के तहत चयनित योजनाओं को पूरा करने के लिए स्थाई समिति में पारित प्रस्ताव को नगर विकास विभाग के पास भेज कर फंड आवंटित करने की मांग की जाएगी। मेयर ने बताया कि स्थाई समिति की बैठक में सभी जोनल सदस्यों ने भी अलग-अलग विषयों को रखा। आने वाले समय मे चौक-चौराहों का सुंदरीकरण, तालाबों का सुंदरीकरण आदि से संबंधित कार्य टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से निष्पादित किए जाएंगे। फिलहाल बड़ा तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से दीवारों पर सोहराय पेंटिंग का कार्य किया गया है। आने वाले समय मे शहर के अन्य हिस्सों में भी खाली पड़े दीवारों पर सोहराय पेंटिंग कराने की योजना तैयार की जाएगी।
स्थाई समिति में राज्य सरकार के संकल्प को भी पारित किया गया, जिसमें नगर नियम क्षेत्र में खाली जमीन, अन्य विभागों द्वारा निर्मित पार्क व तालाबों का मेंटेनेंस कार्य शामिल है। राज्य सरकार को नगर निगम के माध्यम से प्रस्ताव भेजा जाएगा कि निगम क्षेत्र में खाली पड़े ज़मीन की उपयोगिता, पार्कों व तालाबों की सफाई व मेंटेनेंस कार्य के लिए फंड उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी। मेयर ने बताया कि वर्तमान में रांची नगर निगम क्षेत्र में लगभग 10 हज़ार स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता है। स्ट्रीट लाइट के लिए नगर विकास विभाग से 10 करोड़ रुपये की मांग की गई है। परंतु अब तक विभागीय स्तर से रांची नगर निगम को फंड उपलब्ध नहीं कराया गया है। यदि समय पर राशि उपलब्ध करा दी जाती तो दीपावली व छठ पूजा से पूर्व पूरा शहर स्ट्रीट लाइट की दूधिया रोशनी से जगमग होता।
मेयर ने यह भी बताया कि स्थाई समिति की बैठक में 07 कनीय अभियंता, 01 लेखा पदाधिकारी व 09 सहायक डेटा इंट्री ऑपरेटर की संविदा अवधि को विस्तार करने से संबंधित एजेंडा भी पारित किया गया।



