bijli pani

Ranchi News:-एक लाख लोगो का गर्मी से हाल बेहाल , कांके व राजभवन 33 केवी अंडरग्राउंड लाइन ब्रेक डाउन, आधी रात को गुल हुई बिजली

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

मौसम की बेरुखी से आम जन-जीवन पहले से ही त्रस्त है। प्रचंड गर्मी ने बच्चों से लेकर बड़ों तक का जीना मुहाल कर दिया है। ऊपर से बिजली-पानी की किल्लत लोगों को रुला रही है। सोमवार देर रात करीब 12 बजे कांके-राजभवन 33 केवी अंडरग्राउंड लाइन ब्रेक डाउन हो गया। इस वजह से राजभवन सब स्टेशन अन्तर्गत आने वाले रातू रोड, आर्यपुरी, इन्द्रपुरी, मेट्रो गली, मधुकम फीडर, सर्किट हाउस फीडर, पहाड़ी मंदिर फीडर से बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। गर्मी के बीच मध्य रात्रि में बिजली गुल होने से लोग परेशान हो गए।

रात किसी तरह गुजरी तो सुबह में बोरवेल का मोटर नहीं चलने से सैकड़ों घरों में पानी के लिए आपाधापी मच गई। लोगों ने बिजली विभाग के इंजीनियरों को लाइट कटने की जानकारी दी, लेकिन गड़बड़ी ही पकड़ में नहीं आई। करीब 10 घंटे तक बिजली गुल रही। इससे करीब एक लाख आबादी प्रभावित रही। बार-बार फोन आने के बाद इंजीनियरों की टीम सुबह में पेट्रोलिंग पर निकली, तब जाकर गड़बड़ी पकड़ में आई। इसके बाद अंडरग्राउंड लाइन की मरम्मत हुई और 50 से अधिक मुहल्लों में बिजली बहाल हुई। झारखंड बिजली वितरण निगम के सीएमडी अविनाश कुमार ने निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए गाइडलाइन जारी किया है। कहा है कि 30 मिनट से अधिक का शट डाउन नहीं लें।

नंबर 9431135682 में वॉट्सएप पर दें सूचना

सीएमडी ने आम लोगों की परेशानी दूर करने के लिए 3 माह के लिए स्काडा सेंटर में कंट्रोल रूम बनाने को कहा है। बिजली कटौती या फॉल्ट की सूचना कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0651-2590014 पर कॉल करके और वॉट्सएप नंबर 9431135682 पर मैसेज कर दे सकते हैं। शिकायत दूर करने के लिए रात्रि पाली में प्रत्येक विद्युत शक्ति उप कंेद्र में वाहन के साथ मैन पॉवर रहेगा।el

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via