meter

Ranchi News:-रांची में एक्टिव है ठगों का गिरोह, स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर कर रहे हैं वसूली, यहां करें शिकायत

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

रांची में स्मार्ट मीटर को लेकर फर्जीवाड़ा शुरू हो गया है. इस घोटाले का शिकार होने से बचने के लिए आपको अपनी सतर्कता बनाए रखनी चाहिए। राजधानी रांची में यह स्मार्ट हो रहा है। शहर में स्मार्ट मीटर लागू किया जा रहा है। इस योजना का फायदा उठाकर जालसाज पैसा उड़ा रहे हैं। कुछ इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाने का झांसा देकर दुकान मालिक व परिजनों से रंगदारी वसूलने वाला गिरोह सक्रिय है.

गुरुवार को अपर बाजार के कुंजलाल स्ट्रीट मोहल्ले के कई दुकानदारों ने इसका अनुभव किया। कई दुकानदारों से स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पंजीयन कराने के एवज में 50-50 रुपये मांगे गए। नतीजा यह हुआ कि कई दुकानदारों ने 50 रुपये निकाले, उनकी कुछ जानकारी ली और लड़के वाले आगे बढ़ते रहे. इसी तरह कितने स्टोर मालिक इसके नियंत्रण में आ गए।

स्मार्ट मीटर के नाम पर पैसे की उगाही
ठग स्मार्ट मीटर के नाम पर पैसे की उगाही यह कहकर कर रहे हैं कि वह मीटर वाली कंपनी से आये हैं। पहले रजिस्ट्रेशन कराने वालों को कंपनी प्राथमिकता दे रही है। अपने साथ वह एक मशीन भी ले कर चलते हैं, बिल प्रिंटिंग मशीन से एक बिल प्रिंट करके भी देते हैं। कई दुकानदारों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया।

बिजली विभाग को दें जानकारी
इस धोखाधड़ी की जानकारी जब बिजली विभाग को मिली तो बिजली विभाग ने स्पष्ट कर दिया कि स्मार्ट मीटर के लिए किसी भी तरह के पैसे नहीं लिए जाते। जीएम पीके श्रीवास्तव ने कहा, स्मार्ट मीटर पूरी तरह नि:शुल्क है। इसे लगाने के लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं है। अपर बाजार की घटना पूरी तरह से फ्रॉड है। इस तरह की घटना से सावधान रहने की जरूरत है, अगर स्मार्ट मीटर के नाम पर कोई पैसा मांगता है, विभाग के ह्वाट्सऐप नंबर 9431135682 पर तत्काल मैसेज कर इसकी जानकारी दी जा सकती है।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via