Ranchi News:-भाजपा अपने संसद ब्रजभूषण सिंह को बचा रही है , कल दिल्ली पुलिस का चेहरा सामने आएगा
Ranchi News
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
झामुमो ने आरोप लगाया है कि भाजपा दबंग व्यभिचारी सांसद बृजभूषण को बचा रही है। 15 जून को एक बार फिर जघन्य अपराध गौरवान्वित होगा, जब दिल्ली पुलिस की चार्जशीट सामने आएगी। क्योंकि दिल्ली पुलिस मानसिक तौर पर भाजपा की गुलाम हो चुकी है।
झामुमो ने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को स्पष्ट करना चाहिए कि दिल्ली पुलिस कौन सा काम किस दिशा में कर रही है। झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य मंगलवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
सुप्रियो ने कहा कि राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धाओं में देश का नाम रोशन करनेवाली महिला पहलवानों के साथ क्या हुआ, वह सबके सामने है। लाख प्रयास के बाद भी एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई। जब सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया तो केवल शिकायत दर्ज की गई।
पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़ी गई, लेकिन इसके बाद भी बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई। बाद में गृहमंत्री और खेल मंत्री की महिला पहलवानों के साथ सहमति बनी कि 15 जून तक दिल्ली पुलिस चार्जशीट दाखिल कर देगी।
अब दिल्ली पुलिस महिला पहलवानों से साक्ष्य मांग रही है। क्या व्यभिचार की भी कोई वीडियो रिकार्डिंग कराता है। सूचना तो यह भी है कि पॉक्सो एक्ट की धारा हटा दी गई है। 15 जून को जब चार्जशीट होगी तो दिल्ली पुलिस का चेहरा भी सामने आ जाएगा।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-


