Ranchi News:-आठवीं तक के स्कूल 21 जून तक रहेंगे बंद, नौ से 12वीं का क्लास 11 बजे तक चलेगा
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बढ़ती गर्मी और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां तीसरी बार बढ़ायी हैं। शिक्षा सचिव के हस्ताक्षर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक झारखंड में संचालित सभी कोटि के स्कूलों में क्लास केजी से आठवीं तक छुट्टी रहेगी। इन क्लासेस की छुट्टियां 21 जून तक रहेंगे। वहीं क्लास नौ से 12वीं की कक्षा सुबह सात बजे से 11 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी गयी है। आदेश में कहा गया है कि इस दौरान पढ़ाई में होने वाली क्षति की पूर्ति के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा।
पहली बार 14 जून तक के लिए किया था बंद
स्कूली शिक्षा विभाग ने पहली बार 11 जून को आदेश जारी किया था। जिसमें कहा था कि स्कूलों को 14 जून तक के लिए बंद किया जाता है। जारी आदेश में सचिव ने कहा है कि राज्य में अत्याधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालय 12 जून से बंद रहेंगे।
दूसरी बार 17 जून तक बंद का था आदेश
दूसरी बार स्कूली शिक्षा विभाग ने 14 जून को आदेश दिया कि सभी कोटि के स्कूलों को 17 जून तक बंद रहेंगे। वहीं नौवीं से 12वीं तक के क्लास पूर्व के आदेश की तरह की संचालित होंगे। दरअसल राज्य में बढ़ती गर्मी की वजह से यह आदेश जारी किया गया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोई भी ऐसा जिला नहीं है, जिसका तापमान 40 डिग्री से कम है।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-