Rath

Ranchi News:-आज मौसीबाड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे भगवन जगन्नाथ ,भव्य होगी रथयात्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मेले में चप्पे पर सीसीटीवी की नजर

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जायेगी। इसे लेकर प्रशासन ने लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है। 15 दिनों तक एकांतवास में रहने के बाद भगवना जगन्नाथ ने भक्तों को दर्शन दिया। जगन्नाथपुर में पिछले 333 सालों से रथ यात्रा निकाली जा रही है। यहां की रथ यात्रा का भी विशेष महत्व है।

54 सीसीटीवी कैमरे से मेले पर नजर
भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार हो कर मौसीबाड़ी पहुंचेंगे जहां वो अगले 9 दिनों तक रहेंगे। 29 जून वो भगवान लौटेंगे। इस बार भी रथयात्रा की भव्य तैयारी की गयी है। रथ को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जगन्नाथ मंदिर से लेकर रथ यात्रा के रास्ते पर और मौसीबाड़ी में कई सीसीटीवी लगे हैं। पूरे मेला परिसर में 54 सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। अहम रास्तों पर पर मंदिर में भी कैमरे लगे हैं।
भगवान ने दिए दर्शन

आज सुबह पुजारियों ने भगवान जगन्नाथ की पूजा हुई। उनके दर्शन के लिए भी भारी भीड़ इकट्टा हुई। दोपहर दो बजकर एक मिनट पर भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को साथ रथ पर सवार होंगे. मेले की सुरक्षा को लेकर हथियारबंद, डंडा पार्टी सहित एक हजार फोर्स लगाये गये हैं।

कंट्रोल रूप से रखी जायेगी नजर
जगन्नाथपुर मंदिर के समीप स्थित स्कूल में कंट्रोल रूम है जहां से नजर रखी जा रही है। फायर बिग्रेड, वज्र वाहन आदि की भी व्यवस्था आपात स्थिति से निपटने के लिए की गयी है। मेला को देखते हुए 16 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है। इस रास्ते पर जाने से पहले आपको समझ लेना होगा कहां और किस रास्ते से जाना आपके लिए बेहतर होगा।

मेले की ट्रैफिक व्यस्था को समझिए

  • बिरसा चौक से मेला जाने वाले शहीद मैदान में पार्किंग करेंगे.
  • तुपुदाना एवं हटिया से मेला जाने वाले वाहन प्रभात तारा मैदान में पार्किंग करेंगे.
  • धुर्वा से मेला जाने वाले प्रभात तारा मैदान में पार्किंग करेंगे.
  • रिंग रोड से मेला व शहर की ओर से आने वाले वाहन तिरिल मोड़, जेएससीए नार्थ गेट, प्रभात तारा मैदान से शालीमार बाजार होते हुए जायेंगे तथा तिरिल मोड़ के पास हैलीपेड में पार्किंग करेंगे.
  • बिरसा चौक से रिंग रोड (नया सराय) जाने वाले वाहन शालीमार बाजार व धुर्वा गोलचक्कर प्रभात तारा मैदान, नार्थ गेट तिरिल मोड़, नया सराय से रिंग रोड होते हुए जायेंगे तथा तिरिल मोड़ के पास हैलीपैड में पार्किंग करेंगे.
  • पुराना विधानसभा की तरफ से जिन्हें मेला जाना हो वैसे बड़े वाहन, मिनीडोर को शहीद मैदान के पास ही बने पार्किंग स्थल पर पार्क करना होगा.
  • धुर्वा से रिंग रोड जाने वाले वाहन प्रभात तारा मैदान नार्थ गेट, तिरिल मोड़ होते हुए नया सराय से रिंग रोड जायेंगे.
  • तिरिल मोड़ व शहीद मैदान से मौसीबाड़ी गोलचक्कर तक कार, ऑटो, बाइक का प्रवेश बंद रहेगा.
  • प्रभात तारा तीन मुहानी से जगन्नाथपुर बाजार तक कार, बाइक व ऑटो का प्रवेश निषेध रहेगा.
  • एचइसी, विधानसभा की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें मौसीबाड़ी जगन्नाथपुर मंदिर होते हुए रिंग रोड जाना हो, वैसे वाहन शहीद मैदान से शालीमार बाजार प्रभात तारा मैदान, जेएससीए स्टेडियम से दाहिने मुड़ कर तिरिल मोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.
  • रिंग रोड की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें शहर की ओर आना हो, वैसे वाहन तिरिल मोड़, जेएससीए स्टेडियम, प्रभात तारा, शालीमार बाजार होते हुए शहर की ओर आयेंगे.

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via