daru

Ranchi News:-होली में झारखंड में बिकी 139 करोड़ की शराब,रांची में सबसे ज्यादा शराब की हुई खरीदारी, हजारीबाग और धनबाद दूसरे नंबर पर

Ranchi News

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

बर्ड फ्लू की वजह से भले ही चिकन की बिक्री पर असर पड़ा हो लेकिन होली के मद्देनजर झारखंड में एक से सात मार्च तक लगभग 139 करोड़ रुपए की शराब बेची गयी है। अगर आंकड़े पर गौर करेंगे तो पायेंगे एक से पांच मार्च तक 69 करोड़ की और छह एवं सात मार्च को 70 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री शामिल है।

रांची में 12 करोड़ की शराब बेची गयी
होली के दो दिन पहले छह मार्च को 26 करोड़ और सात मार्च को 44 करोड़ की शराब बेटी गयी। होली के मौके पर दो दिनों में ही 70 करोड़ रुपए की शराब बेची गयी है। इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा शराब रांची में बेची गयी है। लगभग 12 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री रांची में हुई।

रांची के बाद धनबाद और हजारीबाग में सबसे ज्यादा बिक्री
रांची के बाद धनबाद और हजारीबाग में सबसे ज्यादा खराब बेची गयी है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने इस त्योहारी मौसम में मार्च के महीने में 350 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री का लक्ष्य रखा है। आठ दिन में ही 139 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है। मार्च में वर्तमान में वित्तीय वर्ष में रिकार्ड शराब की बिक्री हो सकती है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक सबसे अधिक 317 करोड़ की शराब की बिक्री जनवरी में हुई थी
राजस्व बढ़ाने का लक्ष्य
एक तरफ सरकार शराब से राजस्व बढ़ाने का लक्ष्य रख रही है दूसरी तरफ झारखंड शराब व्यापारी संघ ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह व राजस्व पर्षद के सदस्य एपी सिंह को ज्ञापन सौंप कर बताया है कि साल 2023-24 में 3500 करोड़ का राजस्व देने को तैयार है। इस लक्ष्य के लिए उन्होंने उत्पाद नीति में बदलाव की मांग की है। संघ ने शराब की बिक्री को लेकर सुझाव भी दिये हैं।

शराब कारोबारियों ने सरकार को सौंपा ज्ञापन
इन सुझावों में पांच फीसदी पेनाल्टी को घटा कर आधा करने की मांग की गयी है साथ ही खुदरा दुकानों की बंदोबस्ती कम से कम पांच साल के लिए करने का आग्रह किया गया है। शराब की एमआरपी को लेकर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा गया है कि कीमत पड़ोसी राज्य से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Share via
Send this to a friend