Murgi

Bokaro News:- रंगों के त्योहार होली के पहले राज्य में बर्ड फ्लू की आहट,लगभग 500 से अधिक मुर्गियों की मौत हो गयी

Bokaro News

Anil  Kumar

Drishti  Now  Ranchi

बोकारो के सेक्टर 12 लोहांचल स्थित राजकीय कुक्कुट क्षेत्र में मुर्गियां अचानक से मरना शुरू हो गया है। संभावना बर्ड फ्लू का भी जताया जा रहा है।
जिस कारण पशुपालन विभाग ने बोकारो के लोगों को भी अलर्ट कर दिया है। रांची से आई पशुपालन विभाग की टीम ने मरे हुए मुर्गियों का सैंपल लेकर कोलकाता और मध्य प्रदेश जांच के लिए भेज दिया है। हालांकि पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है। लेकिन जो लक्षण है वह बर्ड फ्लू के कहे जा सकते हैं। बोकारो के इस राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में कड़कनाथ और रोड आइलैंड रेड अमेरिकन प्रजाति के मुर्गियों का ब्रीडिंग किया जाता है

इस राजकीय कुकुट क्षेत्र के स्टोर कीपर चंद्रभूषण प्रसाद की माने तो रूम नंबर 2 में 298 कड़कनाथ और रूम नंबर3 में 186 रोड आइलैंड रेड के मुर्गियों की मौत हो चुकी है ।हालांकि अभी भी कई मुर्गी जिंदा मुर्गियों के साथ मारे हुए पडे हुए हैं। एहतियात के तौर पर दवाई का छिड़काव किया जा रहा है।
बोकारो जिला पशुपालन पदाधिकारी मनोज मणि ने बताया कि मुर्गियों के मरने की सूचना प्राप्त हुई है पर क्षेत्र के डायरेक्टर के साथ बैठक कर एहतियातन रुप से एक टीम का गठन भी कर दिया गया है, ताकि इससे बचाव किया जा सके उन्होंने मुर्गियों के मरने की बात जरूर कही है और कहा कि लक्षण बर्ड फ्लू जैसे प्रतीत हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via