Jssps

Rims News:-खिलाड़ियों का विरोध-प्रदर्शन,एथलीट अंजली की मौत, जेएसएसपीएस के खिलाफ खिलाड़ियों का हंगामा, लाठीचार्ज

Rims News

Drishti  Now  ranchi

झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी की एथलीट अंजलि उरांव का रविवार को निधन हो गया। देर रात सोसायटी के कुछ खिलाड़ी नाराज हो गए और हंगामा करने लगे। वे खेलगांव चौक, बरियातू रोड और रिम्स परिसर में जमा थे और चिल्ला रहे थे कि समाज उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है. यह भी कहा गया कि खिलाड़ियों का शोषण किया जा रहा था। पुलिस ने आकर खिलाड़ियों पर लाठियां बरसाईं, लेकिन वे शांत होते नहीं दिखे। इससे दो खिलाड़ी चोटिल हो गए।

पुलिस की कार्रवाई के बाद खिलाड़ी तितर-बितर हो गए। अंजलि का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार ने लोहरदगा के पैतृक गांव जोरी की यात्रा की और रात में अंतिम संस्कार किया। इस दौरान जेएसएसपीएस अधिकारी मुकुल टोप्पो, वार्डन व ट्रेनर भी मौजूद रहे। परिवार का आरोप है कि शाम को अंजलि की तबीयत बिगड़ी, लेकिन इसकी सूचना उन्हें पहले नहीं दी गई|

शनिवार को बुखार-उल्टियां, अस्पताल ले जाते समय मौत

अंजली की तबीयत शनिवार की शाम अचानक बिगड़ गई थी। तेज बुखार व उल्टियां हो रही थीं। वॉर्डन बलमदीना तिग्गा ने दवा दी, लेकिन देर रात से तबीयत ज्यादा बिगड़नी शुरू हुई। रविवार सुबह 6 बजे अंजली को खेलगांव हॉस्टल से सीसीएल गांधीनगर अस्पताल ले जाया जाने लगा, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने अंजली को मृत घोषित कर दिया।

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के गेट बंद तो बाउंड्री फांद सड़क पर उतरे

अंजली की मौत की सूचना के बाद हॉस्टल में रह रहे कैडेट्स उग्र हो गए। देर रात वे हॉस्टल से बाहर निकल घटना के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। रात करीब 9 बजे ब्वॉयज हॉस्टल के कैडेट्स जेएसएसपीएस प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रबंधन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सभी गेट बंद करवा दिए थे, लेकिन खिलाड़ी बाउंड्री फांद कर सड़क पर उतर गए।

आरोप- जेएसएसपीएस में सुविधाएं नहीं, होता है शोषण

खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि जेएसएसपीएस में उनका शोषण होता है। उन्हें पीटा जाता है। सुविधाओं के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता है। मुलभूत सुविधाएं तक नहीं दी जातीं। जेएसएसपीएस की लापरवाही के कारण उनकी साथी अंजली उरांव की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via