20250929 203037

राँची पुलिस ने अंतरजिला बैटरी चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

1

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राँची पुलिस ने एक संगठित अंतरजिला बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सिकिदिरी और सिल्ली थाना क्षेत्रों में बीएसएनएल टावरों और सरकारी स्कूलों से सोलर बैटरी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुनव्वर आलम, मोहम्मद जमाल, मोहम्मद हुसैन अंसारी, रितेश कुमार (सभी रामगढ़ जिला के निवासी) और फिरोज मलिक (हजारीबाग) शामिल हैं।

RI Tikakaran Banner 6x4 02 page 001

पुलिस के अनुसार, दिनांक 02/09/25 को सिकिदिरी थाना क्षेत्र के टाटी गाँव में बीएसएनएल टावर से, 12/09/25 को सिल्ली थाना क्षेत्र के हलमाद गाँव में बीएसएनएल टावर से, और 15/09/25 को सिकिदिरी के टाटी में सरकारी स्कूल से सोलर बैटरी चोरी की घटनाएँ हुई थीं। इन मामलों में सिकिदिरी थाना में कांड संख्या 31/2025 और 32/2025, साथ ही सिल्ली थाना में कांड संख्या 83/25 दर्ज किए गए।

RI Tikakaran Banner 6x4 03 page 001

अपराध की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक, सिल्ली के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपराध को स्वीकार किया।

RI Tikakaran Banner 6x4 01 page 001

मोहम्मद जमाल इस गिरोह का मास्टरमाइंड था, जो चोरी से पहले रेकी करता था। इसके बाद गिरोह योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग टीमें बनाकर बैटरी चोरी करता था। चोरी की बैटरी को जमाल हजारीबाग के कबाड़ी दुकान संचालक फिरोज मलिक को बेच देता था। प्राप्त राशि को रामगढ़ लौटकर गिरोह के सदस्यों में बाँट दिया जाता था। यह गिरोह निजी वाहनों जैसे अर्टिगा और मारुति सुजुकी A-Star का उपयोग करता था ताकि आम लोगों को शक न हो।

Banner Hoarding

पुलिस ने अभियुक्तों के निशानदेही पर चोरी की सोलर बैटरी और उनके कनेक्टर, बैटरी तौलने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन, घटना में प्रयुक्त दो वाहन (सफेद अर्टिगा, रजि. नं. JH24M0242 और सिल्वर मारुति सुजुकी A-Star, रजि. नं. JH05AE6438) और अभियुक्तों के मोबाइल फोन, जिनका उपयोग आपस में संपर्क के लिए किया जाता था

SNSP Meternal Poster page 001

गिरफ्तार अभियुक्तों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। मुनव्वर आलम और मोहम्मद जमाल रामगढ़, राजरप्पा, पतरातु और हजारीबाग के कटकमसांडी थानों में चोरी, डकैती जैसे मामलों में जेल जा चुके हैं। इस गिरोह ने हाल ही में 23/09/25 को राजरप्पा थाना क्षेत्र के एक स्कूल से बैटरी चोरी की थी।

पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। राँची पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सोलर बैटरी चोरी की वारदातों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

Share via
Send this to a friend