रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जूता व्यवसाय के हत्यारे को धर दबोचा।
रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता 27 मार्च को संध्या करीब 7:30 बजे रवि स्टील चौक में जूता व्यवसाय के हत्यारे को धर दबोचा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एंकर- रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता 27 मार्च को संध्या करीब 7:30 बजे रवि स्टील चौक में जूता व्यवसाय के हत्यारे को धर दबोचा… गौरतलब है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से भूपल साहू का हत्या कर दिया गया था। इस पर मृतक भूपल साहू के बेटा वादी विशाल कुमार साहू ने एक लिखित शिकायत सुखदेव नगर पंडरा ओ0पी0 थाना को किया था इसके बाद पुलिस अधीक्षक नगर रांची के नेतृत्व में टिम गठित करते हुए तत्काल अपराधीकर्मी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गठित किए गए टिम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना करने वाले व्यक्ति की पहचान की गई तद पश्चात गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई की घटनाकार्य करने वाला व्यक्ति चेन्नई भगाने के फिराक में है जिससे सोमवार नगर डैम साइड से पकड़ लिया गया कड़ाई से पूछताच्छा करने के बाद उसने अपना गुनहा कबूल किया और उन्होंने कहा कि 6 माह पूर्व चोरी के आरोप में जेल से छूटा था 10 से 15 दिन पहले बिट्टू मिश्रा के यहां से वह चोरी किया था और यह बात बिट्टू मिश्रा को पता चल गया आशंका था कि बिट्टू मिश्रा को चोरी किए जाने की बात जूता दुकान के मालिक भुपल साहू ने बताया होगा इस आक्रोश मे बदला लेना चाहता था इसी कारन हत्या करने एवं दुकान का पैसा लूटने के उपदेश से वह दुकान पर पहुंचा जहां भुपल साहू ने विरोध करने लगा इस पर अपने साथ राखी चापड़ से गला रेत कर भाग निकाला…..







