ranchi university

Ranchi University :रांची महिला कॉलेज में शिक्षिका को निलम्बित करने के मामले में छात्राओं में आक्रोश शिक्षिका की वापसी हेतु निकली रैली

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Ranchi University

प्रेरणा चौरसिया 

रांची

रांची महिला कॉलेज की शिक्षिका को निलंबित करने  का मामला अब तूल पकड़ रहा है ,  सोमवार को रांची की सड़को पर कालेज की छात्राओं ने मार्च निकाला . छात्राओं ने  यह मार्च कॉलेज परिसर से फिरायालाल  चौक तक निकाला . जिसमे उनकी मांग है की उनके प्लेसमेंट सेल की हेड को  वापस कार्य पे लाया जाय |

छात्राओं  का कहना है की  पहले  रांची यूनिवर्सिटी की प्लेसमेंट सेल की ग्राफ पिछले 5 वर्षो  से कुछ ठीक नहीं  चल रहा था| यहाँ पे बच्चो को प्लेसमेंट सेल में  शामिल होने के लिए और उन्हें उनके बेहतर भविष्य के लिए वो शिक्षिका बहुत  मेहनत  करती थी , जिनपे अभी घोटाले का आरोप लगा के उन्हें निलंबित कर दिया गया है | छात्राओं का कहना  जब तक उन्हें कोई ठोस सबूत  नहीं मिल जाता तब तक वो इस बात पे  यकीन नहीं करेंगे |

 

गौरतलब है की रांची वीमेंस कालेज में महज छतीस हजार के घोटाले के आरोप में प्लेसमेंट सेल के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है ।jiske बाद से कालेज की छात्राये नाराज है । उसनका कहना है की यह एक साजिश के तह किया गया है ।

Share via
Send this to a friend