cash controversy : सरकार गिराने की साजिश मामले में आज ED विधायक राजेश कच्छप से करेगी पूछताछ
cash controversy
प्रेरणा चौरसिया / रांची
रांचीःहेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन सरकार को गिराने की साजिश मामले में आज ईडी खिजरी विधायक राजेश कच्छप से पूछताछ करेगी। ईडी ने विधायक को समन जारी कर आज रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने को कहा है।
जानकारी के मुताबिक उन्हें 11 बजे बुलाया गया है। अब देखना यह होगा कि वह पहुंचते हैं या नहीं क्योंकि इससे पहले जब ईडी ने 13 जनवरी को जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को पूछताछ के लिए बुलाया था तो वह नहीं गए थे।
उन्होंने अपने वकील को भेजकर 2 सप्ताह के समय की मांग की है हालांकि उस और ईडी ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि जब भी इरफान अंसारी ईडी दफ्तर जाएंगे तो ईडी यह जानने का प्रयास करेगी कि झारखंड में सरकार गिराने के लिए किसने क्या पहल की थी और इस आरोप में कितनी सच्चाई है।