IMG 20201017 WA0005 compress71

कामवाली बाई का बंद हुआ राशन आई भूखे मरने की नौबत तब मिला एक फरिश्ता

मनोज मिश्रा/आकाश शर्मा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रामगढ़/गोला । अवैध राशन कार्ड की छटनी प्रक्रिया के तहत कोला की कामवाली बाई(दाई) पाठक टोला गोला निवासी गरीब विधवा महिला आलो देवी का राशन कार्ड बंद कर दिया गया था. राशन कार्ड बंद हो जाने से आलो देवी के परिवार के बीच खाने के दाने नहीं थे, जिससे वह भूखमरी के कगार पर आ गई थी. इस संबंध पर जब बाल कल्याण समिति के सदस्य आकाश शर्मा की नजर समाचारों पर पड़ी. आकाश शर्मा और सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज रामगढ़ के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज मिश्र ने गरीब कामवाली बाई की पारिवारिक स्थिति को देखते हुए, साथ ही उसके तीन छोटे-छोटे बच्चों की दयनीय स्थिति को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और इसकी शिकायत जिला आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय में जाकर की. शिकायत पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आलो देवी का बंद राशन कार्ड को वापस करवा दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में दर्जनों लोगों का राशन कार्ड बंद हो गया है. इस संबंध में संबंधित अधिकारियों ने बताया है कि कई लोगों का दो दो राशन कार्ड पूर्व से बना हुआ है. ऐसी स्थिति में लोगों का एक कार्ड स्वत: बंद हो जा रहा है. बावजूद संबंधित विभाग को गरीब लोगों का राशन कार्ड बन जाए इस पर अधिकारी लगे हुए हैं.

Share via
Send this to a friend