20250409 113632

अब लोन होगा और सस्ता, RBI ने घटाया रेपो रेट, रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट को 0.25% (25 आधार अंक) घटाकर 6% कर दिया है। पहले यह दर 6.25% थी। यह लगातार दूसरी बार है जब RBI ने रेपो रेट में कटौती की है, इससे पहले फरवरी 2025 में भी 25 आधार अंकों की कटौती की गई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ट्रेड वार के कारण भारतीय शेयर बाजार में काफी उथल-पुथल, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में दर्ज की गई गिरावट

RBI के इस कदम से बैंकों के लिए RBI से उधार लेना सस्ता होगा, जिसका असर यह हो सकता है कि आने वाले दिनों में होम लोन, पर्सनल लोन और वाहन लोन जैसे कर्ज की ब्याज दरें कम हों। इससे लोगों की EMI भी घट सकती है, खासकर उन लोगों की जो रेपो-लिंक्ड लोन पर हैं। साथ ही, RBI ने अपनी नीति के रुख को “न्यूट्रल” से “अकोमोडेटिव” में बदला है, जो यह संकेत देता है कि भविष्य में और दरों में कटौती संभव हो सकती है।

अमेरिका और चीन के बीच चल रहा ट्रेड वॉर का विश्व अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर क्या होगा असर, जानिए विस्तार से

गौरतलब है कि RBI ने यह फैसला नरम पड़ती मुद्रास्फीति (इन्फ्लेशन) और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं, जैसे अमेरिकी टैरिफ की चुनौतियों, को देखते हुए लिया गया है।

Share via
Send this to a friend