20251224 211126

मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न

रांची : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह ने की। इसमें अपर सचिव श्री विद्यानंद शर्मा पंकज सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बैठक में राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) के क्रियान्वयन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि राज्य की सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र डिजिटलीकरण सुनिश्चित किया जाए।

भारत सरकार के उपक्रम द्वारा राज्य के सभी जिलों में एचएमआईएस लागू किया जा रहा है, जिसके तहत मरीजों का रजिस्ट्रेशन, ओपीडी, आईपीडी, बिलिंग, लैब सहित अन्य सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित हो रही हैं। वर्तमान में सभी जिलों में इसका शत-प्रतिशत क्रियान्वयन नहीं हो पाया है। इसको ध्यान में रखते हुए अपर मुख्य सचिव ने सभी मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों में फरवरी 2026 के अंतिम सप्ताह तक एचएमआईएस को पूर्ण रूप से लागू करने के सख्त निर्देश दिए।

इसके अलावा, सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बीएसएनएल द्वारा स्थापित किए जा रहे वाई-फाई नेटवर्क को भी फरवरी 2026 तक पूरी तरह कार्यशील बनाने का आदेश जारी किया गया।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों की हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री (एचएफआर) तथा डॉक्टरों एवं नर्सों की हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री में पंजीकरण की प्रगति की भी समीक्षा हुई। अपर मुख्य सचिव ने सभी निजी स्वास्थ्य संस्थानों का एचएफआर में पंजीकरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अपर मुख्य सचिव ने फरवरी 2026 के अंत में “डिजिटल हेल्थ समिट” के आयोजन की घोषणा की। इस समिट में स्वास्थ्य क्षेत्र में चल रहे डिजिटलीकरण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा अन्य नवाचारों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

Share via
Share via