IMG 20210112 WA0072

उपायुक्त की अध्यक्षता में श्रम नियोजन,प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के कार्यो की हुई समीक्षा.

लातेहार : श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के माध्यम से दिए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यो को लेकर उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि प्रशिक्षण, कार्य में दक्षता लाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में हुनरमंद होना जरूरी है। बैठक में श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि विभाग के माध्यम से जिले के दस ट्रेडो में प्रशिक्षण देना है जिसमें प्रत्येक ट्रेड में तीस-तीस युवक एवं युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती है। जिस पर उपायुक्त श्री इमरान के द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे ट्रेडों को चुना जाए जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक एवं युवतियों को रोजगार का अवसर मिल सके।

इस दौरान उन्होंने श्रम अधीक्षक को ट्रेड का चयन कर सूची समर्पित करने का निर्देश दिया एवं उच्च स्तरीय प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण दिलाने की बात कही। बैठक के दौरान जेएसएलपीएस के डीपीएम को प्रशिक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता लाने का निर्देश दिया। बैठक में प्रशिक्षण संबंधित अन्य कई मदो पर चर्चा की गई। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी छठु विजय सिंह, श्रम अधीक्षक बबन सिंह,एलडीएम शांति टोप्पो,जेएसएलपीएस के डीपीएम सचिन साहू समेत संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

लातेहार, मो०अरबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via