Img 20210112 Wa0071

समाहरणालय सभागार में लगा जनता दरबार.

लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में जनता दरबार आयोजित की गई। जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से ग्रामीण पहुंचे एवं अपनी समस्या को रखा। जनता दरबार में ग्रामीणों की समस्या आइटीडीए निदेशक बिंदेश्वरी ततमा ने सुनी एवं समस्या समाधान को लेकर जूम एप के माध्यम से पदाधिकारियों को निर्देशित किया। जनता दरबार में आइटीडीए निदेशक बिंदेश्वरी ततमा ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले अधिकारी इसे सुनिश्चित करें एवं योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर सजग रहें।

जिला मुख्यालय के अमवाटीकर निवासी तैरूण बीवी ने आवेदन देकर पारिवारिक लाभ के तहत मिलने वाली राशि की मांग की। जिस पर आइटीडीए निदेशक के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डेमू लातेहार निवासी संदीप उरांव ने सिंचाई के लिए तालाब निर्माण कराने की मांग की। जिस पर आईटीडीए निदेशक श्री ततमा ने जिला भूमि सरंक्षण पदाधिकारी को आवश्यक कारवाई हेतु निर्देश दिया। जनता दरबार में पेंशन,राशन,पीएम आवास,जन वितरण दुकान हेतु लाइसेंस निर्गत करने,जमीन विवाद समेत दर्जनों मामले आए जिस पर आइटीडीए निदेशक के द्वारा जूम एप के माध्यम से जांच कर कार्रवाई को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना मौजूद थे।

लातेहार, मो०अरबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via