20201013 150650

रिम्स अस्पताल स्वास्थ्य मंत्री को देगा नई गाड़ी!

Team Drishti,

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : झारखंड में अजब गजब खेल चलता रहता है. कोरोना काल मे संसाधनों की कमी का रोना रो रहे झारखंड सरकार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रांची के रिम्स ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को नई गाड़ी खरीद कर देना मंजूर किया है. बड़ी बात यह भी है कि अस्पताल में दवा और दूसरे उपकरणों के मद से गाड़ी खरीदने की तैयारी हो रही है. कल होने जा रहे रिम्स अस्पताल के शासी निकाय की बैठक में इस मुद्दे का गरम होना भी तय माना जा रहा है.

IMG 20201013 WA0038

विपक्ष में बैठी बीजेपी अभी से सवाल खड़ा कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल सहदेव का कहना है कि रिम्स अपनें संशाधनों को लेकर हमेशा रोना रोता है, रिम्स में एम्बुलेंस सहित कई उपकरणों की कमी है ऐसे में मंत्रीजी अपनें लिए वाहन खरीदनें का अनुमोदन करते हैं, उन्होनें कहा कि बीजेपी इसकी कड़ी निंदा करती है. रिम्स में एम्बुलेंस और दवा नहीं मिलनें के कारण मरीजों की जान जा रही है, वहीं मंत्रीजी के लिए वाहन खरीदनें के नाम पर पैसे का दुरुपयोग हो रहा है.

गौरतलब है कि बुधवार को रांची के  रिम्स अस्पताल के शासी निकाय की बैठक में रखे जानें वाले एजेंडा नंबर 24 को गौर से देखिए, इसमें साफ लिखा है कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री के लिए एक वाहन क्रय की स्वीकृति पर निर्णय. हालांकि जब बात मीडिया में आ गई तब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि कल आने जा रहे इस प्रस्ताव को वे अभी निरस्त करते हैं.

बहरहाल अब तो ये तय है कि अस्पताल के पैसे से स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी नहीं खरीदी जायेगी. लेकिन ये भी साफ है कि किस तरह से सरकारी पैसों के बंदरबांट का खेल खेला जाता है.

Share via
Send this to a friend