पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में रांची-खूंटी में रोड जाम, आदिवासी समाज में आक्रोश
रांची/खूंटी : झारखंड के खूंटी जिले में आदिवासी नेता और पड़हा राजा सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या के विरोध में ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा है। बुधवार शाम हुई इस वारदात के बाद गुरुवार को लोधामा, कर्रा रोड, रिंग रोड और सीठियो ब्रिज क्षेत्र में सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जानकारी के अनुसार, खूंटी थाना क्षेत्र के जमुआदाग गांव के पास बुधवार शाम मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने सोमा मुंडा पर ताबड़तोड़ गोली चलाई। वे अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे। गंभीर रूप से घायल सोमा मुंडा को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सोमा मुंडा खूंटी जिले के प्रमुख आदिवासी नेता थे और विभिन्न संगठनों जैसे अबुआ झारखंड पार्टी तथा अखिल भारतीय झारखंड पार्टी से जुड़े हुए थे। वे पारंपरिक पड़हा राजा के रूप में भी सम्मानित थे।
हत्या की खबर फैलते ही इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया। आदिवासी संगठनों ने गुरुवार को खूंटी बंद का ऐलान किया है। रांची-खूंटी मार्ग पर लोधामा, कर्रा रोड, रिंग रोड ब्रिज और सीठियो में जाम लगने से यातायात ठप हो गया। ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर और नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सोमा मुंडा की हत्या से आदिवासी समाज को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना बेहद मुश्किल है।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। खूंटी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्यारों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द गिरफ्तारी होगी। आदिवासी समाज के नेताओं ने सरकार से मांग की है कि हत्या के पीछे छिपे षड्यंत्र का पता लगाया जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

















