IMG 20240920 WA0041

केंद्रीय रेशम बोर्ड के प्लेटिनम जुबली समारोह में 75 रुपए का सिक्का जारी

केंद्रीय रेशम बोर्ड के प्लेटिनम जुबली समारोह में 75 रुपए का सिक्का जारी किया गया…

IMG 20240920 WA0039

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

केंद्रीय रेशम बोर्ड के प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन मैसूर में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह एवं अति विशिष्ट अतिथि के रुपी में यच.डी.कुमारस्वामी भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार उपस्थित हुए। इस अवसर पर डा. एन.बी.चौधरी, निदेशक केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रांची एवं डा बी.के. दास, निदेशक, आईसीएआर सिफरी बरकपुर ने प्यूपा से मछली का चारा बनाने के शोध समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इस कार्यक्रम में माननीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा केंद्रीय रेशम बोर्ड के 75 वर्ष पूरा होने पर 75 रुपए का सिक्का जारी किया गया जो कि उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में वस्त्र राज्य मंत्री पवित्र मार्ग्रेटा ने काफी टेबल बुक का विमोचन किया एवं पोस्टल कवर लॉन्च किया। पी. शिवकुमार, सदस्य सचिव केंद्रीय रेशम बोर्ड ने सभी को इस अवसर पर सभी को शुभकमना दिया एवं अनोखी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में धीरेन्द्र कुमार पूर्व निदेशक राज्य रेशम विभाग झारखंड को लाइफ टाइम अवार्ड प्रदान किया गया एवं सी टी आर टी आई टी आई रांची संस्थान के वैज्ञानिक डा. जयप्रकाश पांडेय को उत्कृष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार ,(बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड) से पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक डा कर्मवीर जेना ने संस्थान की प्रदर्शनी का समन्वय किया। इस कार्यक्रम में रचना शाह वस्त्र सचिव वस्त्र मंत्रालय ने सिल्क मार्क ऑफ इंडिया के वेबसाइट लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में रेशम उद्योग पर कई पुस्तकों का विमोचन भी किया गया, मलबरी के प्रकल्पों को रिलीज किया किया , पोस्टल कवर भी लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम में देश के 23 राज्यों लगभग 1800 कृषकों समेत 2300 लोगों ने सहभागिता किया। डा एन बी चौधरी निदेशक केंद्रीय तसर अनुसंचान एवं प्रशिक्षण संस्थान रांची ने सभी इस कार्यक्रम के संयोजन में सहभागिता प्रदान किया….

Share via
Send this to a friend