देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे चतरा
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे चतरा।
बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा का करेंगे शुभारंभ व जनसभा को करेंगे संबोधित….
चतरा:एक दिवसीय दौरे पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल चतरा के सुप्रसिद्ध माता भद्रकाली मंदिर पहुचेंगे जहां मंदिर दर्शन व पूजा अर्चना के बाद झारखंड सरकार को उखाड़ फेंकने को को लेकर परिवर्तन संकल्प यात्रा को हरी झंडी कल इटखोरी में दिखाएंगे। साथी हाई स्कूल के मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। आगे जनसभा के बाद मयूरहंड में रोड शो भी करेंगे। जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है। उनके आगमन को लेकर तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश बाबूलाल मरांडी सहित कई बड़े दिग्गज नेता शामिल होंगे। जिसे लेकर चतरा जिला प्रशासन भी पूरी अलर्ट मोड में है।