RSS और विहिप का खलारी के विश्रामपुर में कन्या पूजन कार्यक्रम.
रांची/खलारी, संजय.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!खलारी : RSS और विहिप का खलारी के विश्रामपुर पंचायत में कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालक विश्व हिन्दू परिषद के संयोजक विनोद विश्वकर्मा 10 कन्याओं का पूजन किया.उन्होनें बताया कि कन्या पूजन का मुख्य उदेश्य आज समाज मे जिस तरह महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है, उसको लेकर समाज में जनजागरण फैलाने के लिए किया जा रहा है.

आज इस पूजा में शामिल स्थानीय लोगों ने कन्याओं का पूजन करते वक्त प्रण लिया कि आज के बाद हम कभी किसी भी लड़की महिलाओ को गलत दृष्टि से नहीं देखेंगे. ये कार्यक्रम गांव में किया गया ताकि सभी स्थानीय युवक महिलाओ के समान मे आगे आए और जागरूक हो सके.

इस कार्यक्रम में जी कन्याओं नें भाग लिया उसमें सोनाली, उषा कुमारी, चंदा कुमारी, अंचल कुमारी, शानू कुमारी, छोटी कुमारी, मीणा कुमारी, सुनीता कुमारी, पिंकी कुमारी के साथ पूजा देवी, प्रियंका देवी, आरती देवी, रुक्मणि देवी, सरस्वती देवी, मोनिका देवी और तैत्तरीय देवी मौजूद थी. मौके पर मुख्य रूप से रघुवंश सिंह, उदय सिंह,/(खंड कार्यवाह ) दीपक वर्मा, अजय सिंह, शनि राम और प्रदीप उपस्थित थे.





