Pooja'S Money

पूजा का पैसा ! Pooja’s money !

Pooja’s money  !

प्रवर्तन निदेशालय यानि ED की कार्रवाई का सामना कर रहीं झारखंड की वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल CM से लेकर व्यवसायी और मीडिया मैनेजमेंट तक की चैंपियन हैं। पूजा सिंघल वर्ष 2000 बैच की झारखंड कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। अब तक वह कई महत्वपूर्ण पदों पर रही हैं। झारखंड में सत्ता चाहें किसी भी दल की रही हो, पूजा सिंघल अधिकांश समय सत्ता के बेहद नजदीक रही हैं। मौजूद सरकार में वह एक साथ 3 अलग-अलग पदों पर अपनी सेवाएं दे रही थी हलाकि गिरफ़्तारी के बाद आज झारखण्ड सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है लेकिन इसके साथ ही झारखण्ड की राजनीति भी गरमा गयी है हर राजनितिक पार्टी पूजा सिंघल के करप्शन से अपना पल्ला सीधे सीधे झाड़ना चाहता है हलाकि पूजा सिंघल ऐसी शख्सियत थी जिसे हर राजनितिक पार्टी का दुलार मिला है। 

आईएएस पूजा सिंघल (puja singhal) गिरफ्तार

 पूजा सिंघल हेमंत सरकार में आज से पहले  खनन और उद्योग विभाग की सचिव रहने के साथ-साथ झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (जेएसएमडीसी) की चेयरमैन भी थी । एक ही अधिकारी के तीन पदों पर महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति के लिए हर अधिकारी लालायित रहता है लेकिन पूजा सिंघल तमाम आरोपों के बाद भी हर सरकार की चहेती थी।  आइएएस पूजा सिंघल वर्ष 2000 बैच की आइएएस है उन्होंने जितने साल नौकरी की उससे अधिक विवाद उनके साथ जुड़ा रहा  सरकार चाहे किसी भी दल की हो, पूजा सिंघल का रूतबा कभी कम नहीं रहा. वे हर सरकार में मलाईदार पद पर रही सबके करीब. रघुवर के भी करीब रही और अब हेमंत के राज में भी सरकार की प्रिय बन गई. ब्यूरोक्रेसी के लोग उन्हें “हर फन में माहिर” बताते हैं.  ब्यूरोक्रेसी में तो आइएएस पूजा सिंघल  को गुनाहों का समंदर कहा  जाता है  पूजा सिंघल के दामन में घोटाले के जितने दाग हैं, जितने विवाद जुड़े हैं, शायद ही कोई दूसरा IAS ऐसा हो.

हेमंत सोरेन के तारणहार बनेंगे कपिल सिब्बल !फीस में राज्यसभा सीट, Ex CM बाबूलाल ने इशारों में खोला राज

 ईडी ने मनरेगा घोटाले के एक मामले में झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर पूरे मामले की जानकारी से संबंधित शपथ पत्र दायर की थी। ईडी ने शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट को बताया था कि झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा में 18.06 करोड़ रुपये के घोटाले के वक्त वहां की उपायुक्त पूजा सिंघल थी। इस मामले में वहां के कनीय अभियंता राम विनोद प्रसाद सिन्हा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे, जिन्होंने ईडी को दिए अपने बयान में यह स्वीकार किया था कि कमीशन की राशि उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचती थी। इसकी के बाद ही ED ने पूजा सिंघल के बीस ठिकानो पर छापा मारा। जिसमे उसके पति अभिषेक झा के CA के घर से करीब 19  करोड़ रूपये कैश ED ने बरामद किये। 

IAS पूजा सिंघल से ED कल करेगी पूछताछ , सम्मन जारी कर बुलाया

करियर के शुरुआती दौर में ही जब पूजा सिंघल खूंटी की डीसी थी, तब वहां करोड़ों रुपये का घोटाला कर दिया. खूंटी में कुल 16 प्राथमिकी दर्ज की गई. जिला अभियंता रामबिनोद सिंह जेल गये. उनकी नौकरी गई. पर पूजा सिंघल पर आंच नहीं आयी. विभागीय जांच कमेटी की रिपोर्ट में क्लीन चिट दे दिया गया. सिर्फ यह लिखा गयाः “किसी भी घोटाले की शुरुआत अवैध तरीके से दिये गये आदेश से ही होती है.” किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इस मामले में पूजा सिंघल को बचाने के लिये कैसे-कैसे कुकर्म हुए, वह इस तथ्य से समझा जा सकता है कि तत्कालीन सीएम अर्जुन मुंडा का जांच से संबंधित आदेश  एंटी करप्शन ब्यूरो तक पहुंचा ही नहीं. अर्जुन मुंडा ने सभी मामलों की जांच के आदेश दिये थे और निगरानी तक पहुंचा सिर्फ दो मामलों की जांच करने का आदेश. इस मामले की जांच भी  ईडी कर रही है.

पूजा (pooja) सिंघल के पति अभिषेक झा से ईडी ने की पूछताछ

वही सूत्रों के मुताबिक खबर यह है की ईडी की हिरासत में रहने वाले सीए सुमन कुमार के ED को बयान दिया है की उनके घर से बरामद अधिकांश नकद IAS पूजा सिंघल की है, जो उनके निर्देश पर एकत्रित की गई थी. आगे उन्होंने खुलासा किया कि पूजा सिंघल के निर्देश पर उनके परिवार के स्वामित्व वाले पल्स अस्पताल की जमीन खरीदने के लिए एक प्रसिद्ध बिल्डर को 3 करोड़ नकद दिए थे. बताया  यह भी जा रहा है की उस जमीन के लिए जिस पर पल्स हॉस्पिटल बना है.  पूजा सिंघल की बहुत बड़ी भूमिका इस हॉस्पिटल के निर्माण में रही है और वह इस हॉस्पिटल के प्रबंधन में दखल रखती हैं. हॉस्पिटल के निर्माण एवं अन्य में नगद पेमेंट का ही प्रयोग होता था. वहीँ पूजा सिंघल मामले में अब राजनीति भी खुलकर हो रही है भले ही कुछ दिन पहले तक वो सभी पार्टियों और सरकारों की चहेती रही हो लेकिन आज हर कोई उनसे पल्ला झाड़ना चाहता है जिस रघुवर सरकार में पूजा सिंघल को आरोपों से बरी करते हुए क्लीन चिट मिला अब रघुवर दास पल्ला झड़ते हुए कहते है की साबुत नहीं मिला था इसलिए विभागीय कार्यवाही में उस वक्त कलित चिट दिया गया जबकि उनको क्लीन चिट देने वाले उस वक्त के अधिकार आईएएस अमरेंद्र प्रताप सिंह पूजा सिंघल के गिरफ़्तारी के बाद से छुट्टी पारा चले गए है। 

चोरी और सीनाजोरी दोनों कर रही है JMM आदित्य साहू

 वहीँ इस मामले में सत्ताधारी पार्टी  JMM  ने कहा है की बीजेपी के पुरे सत्ता काल  की जाँच कराई जाएगी।  ED रेड के बाद बीजेपी पूरी तरह बेनकाब हो गयी है ,सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा की पूजा सिंघल के गिरफ़्तारी के बाद अब ऊंट पहाड़ के निचे आया है क्युकी बीजेपी के शासन कल में ही पूजा  सिंघल को क्लीन चित मिली थी अब पुरे बीजेपी की शासन कल की जाँच कराई जाएगी।  उधर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर ही निशाना साधते हुए कहा की झारखंड में करीब 14 सालो तक सिर्फ बीजेपी की ही सरकार रही है उन्ही के शासन में हांथी भी उड़ाया गया है और उड़ाने वाली अधिकारी भी पूजा सिंघल ही थी इसलिए पुरे मामले के जाँच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। 

हेमंत सोरेन CBI से जाँच करने की अनुशंसा करे या नैतिकता के तौर पर इस्तीफा दे। दीपक प्रकाश

सूत्रों के हवाले से खबर है कि आइएएस पूजा सिंघल के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान एक गोपनीय डायरी मिली है। इस डायरी में कई बड़े सफेदफोशों के नाम हैं। इनमें कई आइएएस, नेता, मंत्री, विधायक और पत्रकार शामिल हैं। जिनके नाम पर पैसे के लेनदेन का जिक्र इस डायरी में किया गया है। रसूखदारों के नाम और फोन नंबर भी इसमें दर्ज हैं। माना जा रहा है कि इस डायरी के आधार पर ईडी इन लोगों से भी पूछताछ कर सकती है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via