बोकारो जिले में विभिन्न थानो में जंग खा रही गाड़ियां जल्द होगी साफ।
बोकारो जिले में विभिन्न थानो में जंग खा रही गाड़ियां जल्द होगी साफ।

बोकारो: जिले के विभिन्न थानों में खुले में रहकर जंग खाकर खत्म हो रहे गाड़ियों सहित अन्य सामानों को जल्द हटाने का काम किया जाएगा। वैसी मामलों में जप्त किए सामान जिसका केश न्यायालय से डिस्पोजल हो चुका है उसे कानूनी प्रावधानों के तहत हटाने का काम किया जाएगा। इसके लिए बोकारो एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारी को सूची बनाने का निर्देश दिया है। बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयरी ने बताया कि थाने के बाहर मलखाना में रखे जप्त गाड़ी सहित अन्य सामानों को हटाने की जरूरत है क्योंकि थाने में रखे बेकार के समान सिर्फ कबाड़ बनकर रह गए हैं और थाना में गंदगी भी बनी रहती है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसके लिए बोकारो न्यायालय के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज के साथ बैठक कर इन जप्त किए गए सामानों को ऑक्शन करने पर भी सहमति बनी है। एसपी ने बताया कि इन सामानों के कारण मलखाना का हिसाब किताब रखने में भी परेशानी हो रही थी। थानों में ऐसे कई वाहन सहित अन्य सामान पड़े हुए हैं जिनका मामला बहुत पहले ही खत्म हो चुका है। एसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारी को वैसे मामलों में जप्त सामानों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है। उसके बाद बैठक कर जो कानूनी प्रावधान है उसके तहत इन सभी मलखाना के सामानों का नीलामी किया जाएगा और उसे हटाने का काम किया जाएगा ।ताकि थाना भी स्वच्छ और सुंदर बना रहे।





