ब्लड ऑर्गनाइजेशन और स्वास्थ संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार से मुलाकात की.
ब्लड ऑर्गनाइजेशन और स्वास्थ संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार से मुलाकात की. इस दौरान सदर अस्पताल में व्याप्त समस्याओं से सीएस को अवगत कराया गया. इसमें प्रमुख रूप से ब्लड संबंधित सरकारी आदेश की अवहेलना, हॉस्पिटल द्वारा इन हाउस पेसेंट को ब्लड देने में समस्या, सरकारी ब्लड बैंक में डोनर को ब्लड देने में अराजकता और जेनरिक दवाओं को बढ़ावा देने की मांग रखी.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इसे भी पढ़े :-
टाटा स्टील ने अपने वर्कर्स को 270.28 करोड़ रुपए बोनस देने की घोषणा किया
रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि ब्लड ऑर्गनाइजेशन और जन स्वास्थ्य संगठन के सदस्यों ने कुछ समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करवाया है. उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्य सदर अस्पताल परिसर में चल रहे मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र के स्थान परिवर्तन की भी मांग कर रहे हैं. सीएस ने कहा कि अस्पताल में संचालित जन औषधि केंद्र में दवा का स्टॉक कम है. इसके लिए सप्लायर से बात करके स्टॉक बढ़ाने का काम किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल ने जिन बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट करवाया है उसे दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

लहू बोलेगा के सदस्य नदीम खान ने कहा कि आये दिन सदर अस्पताल में खून की कमी की समस्या सामने आती है. ब्लड बैंक में अराजकता व्याप्त है. इसे दूर करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को चिकित्सक जेनेरिक दवाएं लिखें, ताकि गरीबों को दवा खरीदने में कम पैसे खर्च करने पड़े. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र के जगह को बदलना भी जरूरी है.





