मंडरो आकांक्षी प्रखंड में संपूर्णता अभियान 2.0 को लेकर विशेष ग्राम सभा का आयोजन
साहिबगंज : नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत मंडरो प्रखंड की सभी पंचायतों में ‘संपूर्णता अभियान 2.0’ के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर 28 जनवरी 2026 से 14 अप्रैल 2026 तक संचालन हो रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य आकांक्षी ब्लॉकों में 6 प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (KPIs) की शत-प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित करना है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ग्राम सभा में पंचायत मुखिया, पंचायत सचिव, आकांक्षी प्रखंड फेलो, पिरामल फाउंडेशन एवं टाटा रूरल इनीशिएटिव के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित कर्मी सक्रिय रूप से शामिल हुए। बैठक के दौरान नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों, प्राथमिकताओं और लक्ष्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी ने ग्रामीण स्तर तक योजनाओं की पहुंच बढ़ाने और प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आगामी तीन माह में नीति आयोग के 6 प्रमुख KPIs को पूर्ण रूप से हासिल करने का संकल्प लिया। इन KPIs में मुख्य रूप से बाल पोषण, आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वच्छता एवं पेयजल सुविधा, बालिकाओं के लिए शौचालय युक्त स्कूल तथा पशु टीकाकरण (खुरपका-मुंहपका रोग) जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अभियान की निरंतर समीक्षा, सतत निगरानी और आपसी समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा। पारदर्शिता, जनसहभागिता और समयबद्ध प्रयासों से संपूर्णता अभियान 2.0 को सफल बनाने की सामूहिक प्रतिबद्धता जताई गई।

















