Sahibganj:-मानकों के अनुरूप संचालित नहीं हो रहे सात क्रशर सील, दर्ज होगा केस
Sahibganj
Drishti Now Ranchi
शुक्रवार को अवैध खनन की रोकथाम को लेकर तालझारी अंचल क्षेत्र के गदवा एवं बोहा मोजा में जिला खनन टास्क फोर्स की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए एनजीटी के मानकों का अनुपालन नहीं करने को लेकर 7 क्रेशर को सील किया गया है।
राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार साह, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार एवं तालझारी बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी साइमन मरांडी के उपस्थिति में छापेमारी की गई। जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने बताया कि एनजीटी के आदेशानुसार जो नियम है उस नियम के अनुसार क्रशर संचालन हो रहा है या नहीं इसी को लेकर अवैध उत्खनन व संचालक पर छापामारी की गई ।
वही छापामारी के दौरान पाया गया कि कुछ क्रेशर के द्वारा एनजीटी का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। जिस कारण उस क्रशर को सील कर दिया गया है। जब इन लोगों के द्वारा एनजीटी का अनुपालन किया जाएगा तब क्रेशर संचालन करने दिया जाएगा। वहीं तालझारी बीडीओ सह सीओ साइमन मरांडी ने बताया कि गदवा एवं बोहा मोजा स्थल में पहुंच जांच की गई। वहां स्थित 9 क्रेशर संचालक से पूछताछ करते हुए कागजात की मांग की गई।
उन्होंने आगे बताया कि खनन मामले में स्थल पर ही दो क्रेशर संचालक द्वारा एनजीटी का अनुपालन करते पाया गया और सीटीओ एवं कागजात दिखाया गया।
7 क्रशर संचालक व्यास यादव, शलोन यादव, जीआरजी स्टोनवर्क्स, श्री शंकर स्टोन वर्क्स, गणेश तिवारी, ईशा स्टोनवर्क्स (इरशाद अली), झारखंड मिनरल प्रोपराइटर मोहम्मद रब्बुल के द्वारा एनजीटी का अनुपालन नहीं कर रहे थे जिसे तत्काल सील कर दिया गया है। जिनकी सूची बनाकर जिला उपायुक्त के न्यायालय में भेजा गया है।