हाथियों के झुंड से भयभीत ग्रामीण
झारखंड के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का दहसत से हर कोई वाकिफ है. जंगली हाथियों का झुंड गांव में आकर जबरदस्त तबाही मचाते हैं, जंगली हाथियों के हमले में कई ग्रामीणों की भी मौत हो चुकी है
ताज़ा घटना झारखंड के चतरा जिले के पिपरवार की है जहां ग्रामीण काफी डरे सहमें हैं क्योंकि वन विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि, हाथियों का एक झुंड के पिपरवार बॉर्डर पर पहुंचने की सूचना है, रेंजर के अनुसार झुंड में दस हाथी हो सकते हैं जो अभी बड़कागांव थाना क्षेत्र के लोहरसा गांव के जंगल में देखे गए हैं. उन्होनें कहा कि शाम होने पर दामोदर नदी पार कर वे पिपरवार प्रवेश कर सकते हैं. रेंजर ने लोगों से सर्तक रहने, उनसे छेड़छाड़ नहीं करने और उनके निकट नहीं जाने की अपील की है. वन विभाग की इस सूचना से ग्रामीण काफी भयभीत हैं.