सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth)ने रांची की खस्ताहाल सड़को हेमंत सोरेन को घेरा
By: रिक्की राज
भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) ने राज्य सरकार को जमकर लताड़ा….. जरा सा मामला यह है कि दो वर्ष के कोरोना काल के बाद रांची में भव्य होगा दुर्गा पूजा…. दुर्गा पूजा के प्रति राज्य सरकार असंवेदनशील…सांसद संजय सेठ ने कहा कि कोरोनाकाल के बाद भी राज्य की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधि व्यवस्था और लोक कल्याण के लिए किसी प्रकार का कोई ठोस पहल नहीं कर रहे हैं….. सांसद ने कहा कि आज जिस तरह का माहौल राज्य ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक बिजली , सड़क की स्थिति बनी हुई है इससे आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है…..
कुछ ही दिन बाद दुर्गा महोत्सव होने जा रहा है ऐसे में राज्य के जनता अपने परिवार के साथ पूजा का उत्सव मनाने निकलेंगे और राज्य के सड़कें , बिजली , पानी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है…… इस माहौल में राज्य सरकार के मुखिया और मंत्री और जिले के पदाधिकारी अपने जीवन जीने में मशगूल है लेकिन आम जनता को सड़क पर जलने के लिए छोड़ दिया है जिसके जिम्मेवारी और शुद्धि आज कोई नहीं ले रहा है….. संजय सेठ ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य व्यवस्था नहीं समझती है और उनसे विधि व्यवस्था का देखभाल नहीं किया जाता है तो वह सत्ता भाजपा को सौंप दें और नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देकर चले जाएं.