20251122 125212

सरायकेला: टाटा-चाईबासा मार्ग पर हाईवा पलटने से ई-रिक्शा के दो यात्रियों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

सरायकेला: टाटा-चाईबासा मार्ग पर हाईवा पलटने से ई-रिक्शा के दो यात्रियों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सरायकेला, 22 नवंबर : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में आज सुबह टाटा-चाईबासा मुख्य मार्ग पर चालियामा (राजनगर थाना क्षेत्र) के पास एक भयानक सड़क हादसा हो गया। लौह अयस्क से लदा एक तेज रफ्तार हाईवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शा पर जा पलटा। इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवा चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए नियंत्रण खो दिया और ई-रिक्शा पर पूरा ट्रक पलट गया। ई-रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गयास्थानीय लोगों और पास में मौजूद वाहन चालकों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर करने की तैयारी की है।

लंबा जाम, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

हादसे के बाद टाटा-चाईबासा मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। राजनगर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्रेन की मदद से हाईवा को हटाने का काम शुरू किया। हाईवा चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।मृतकों की अभी नहीं हुई शिनाख्तमृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भिजवाया है। परिजनों के आने के बाद ही नाम-पता सार्वजनिक किए जाएंगे।

सड़क की खराब हालत फिर बनी मौत का कारण

ग्रामीणों का कहना है कि रुंगटा माइनिंग प्लांट के आसपास का यह मार्ग पिछले कई सालों से जर्जर हालत में है। भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। पिछले एक साल में इस मार्ग पर दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है।राजनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हाईवा मालिक और चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया जाएगा। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत राशि देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

Share via
Send this to a friend