सरायकेला में भीषण सड़क हादसा: बस और हाईवा की टक्कर में दो दर्जन यात्री घायल
सरायकेला में भीषण सड़क हादसा: बस और हाईवा की टक्कर में दो दर्जन यात्री घायल
सरायकेला-खरसावां, 2 जुलाई : सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चाईबासा-राजनगर मार्ग पर केसर गड़िया के समीप बुधवार शाम करीब 6 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मां पार्वती यात्री बस और विपरीत दिशा से आ रही एक हाईवा के बीच जबरदस्त टक्कर में बस में सवार करीबन दो दर्जन यात्री घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, यात्री बस ओडिशा के बड़बिल से पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा होते हुए टाटानगर जा रही थी। इसी दौरान टाटा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही हाईवा ने बस को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कुछ घायलों को चाईबासा सदर अस्पताल और कुछ को राजनगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
फिलहाल, घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है।