20210216 165902

सरस्वती पूजा की धूम, विधि विधान से की जा रही है पूजा.

राँची : आज बसंत पंचमी है भक्त मां सरस्वती की आराधना कर रहे हैं। हर वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष को बसंत पंचमी मनाई जाती है इसी दिन से ऋतु के राजा बसंत का आरंभ हो जाता है। आज सरस्वती पूजन का भी महत्व है इसको लेकर राजधानी रांची में धूम धम से मां सरस्वती की आराधना की जा रही है छात्रों और श्रद्धालुओं द्वारा अलग-अलग थीम में पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है। कोरोना काल अभी भी जारी है इसको लेकर भी इस बार सरस्वती पूजा महोत्सव में ख्याल रखा गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राजधानी राँची में राज्य के सबसे बड़े अस्पताल राजेन्द्र आयुर्वेद संस्थान रिम्स के छात्रों के द्वारा माँ सरस्वती की भव्य प्रतिमा उठाया गया है जो लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना है और इस पंडाल में कोरोना रूपी रक्षस बनाया गया है जो कोरोना को ख़त्म कर रहा है और माँ सरस्वती लोगों को बुद्धि दे इस थीम बन रिम्स के छात्र – छात्रों के द्वारा बनाया गया है। इसी तरह राजधानी के अन्य जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है और भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है।

Share via
Send this to a friend