सर्वेश्वरी समहू का कांके के पारचुट्टू में 240 पौधौं का रोपण सह वितरण कार्यक्रम का आयोजन:-*
श्री सर्वेश्वरी समूह – शाखा राँची* (औघड़ भगवान राम आश्रम, अघोर पथ, लेक रोड पश्चिम, राँची) के द्वारा “सर्वेश्वरी वृक्षारोपण अभियान : वर्ष – 2024” का चौथे चरण का आयोजन ग्राम – पारचुट्टू, प्रखण्ड – कांके, जिला – राँची में किया गया।
सर्वेश्वरी वृक्षारोपण अभियान: वर्ष 2024 के चौथे चरण के अंतर्गत आम, अमरूद, मोहगनी, सागवान, अर्जुन, सीसम, मौलसरी, दालचीनी इत्यादि के 240 पौधों का रोपण एवं वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात में स्थानीय ग्रामीण बंधु श्री रोनित रंजन लकड़ा के बाड़ी में लगभग 15 पौधों का रोपण एवं श्री प्रदीप उराँव के बाड़ी में लगभग 25 पौधों का रोपण किया गया।
इसके बाद पाराचुट्टू ग्राम के ग्रामीण बंधुओं के बीच एक लघु गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें श्री सर्वेश्वरी समूह का संक्षिप्त परिचय देते हुए समूह द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में भी ग्रामीण बंधुओं को अवगत कराया गया।
साथ ही वृक्षों के कमी से हो रहे दुष्परिणामों के बारे में अवगत करते हुए वृक्षों के बचाव के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। गोष्ठी के समापन के बाद ग्रामीण बंधुओं के बीच लगभग 200 पौधों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के कुशल संचालन में पाराचुट्टू से श्री रोनित रंजन लकड़ा, श्री प्रदीप उराँव, श्री प्रकाश उराँव एवं श्री अनिल उराँव ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
श्री सर्वेश्वरी समूह – शाखा राँची के ओर से श्री नवल किशोर सिंह, श्री सुनील सिंह, श्री अंजनी कुमार सिंह, श्री प्रताप आदित्य नाथ शाहदेव, श्री आशुतोष नाथ शाहदेव, श्री सौरभ राज, श्री उदित सिंह, श्री विक्की साहू, श्री अमन साहू, श्री गुलशन गोप, श्री अतुल साहू, श्री नीतीश कुमार सिंह, श्री अनिकेत नाथ शाहदेव, श्री अनिमेष नाथ शाहदेव, श्री बद्रीनाथ शाहदेव, श्री उमानाथ शाहदेव, श्री यदुनाथ शाहदेव के साथ शाखा के लगभग 20 सदस्यगण शामिल हुए।